लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट आफ मालिक्यूलर जेनेटिक्स एंड इंफेक्शियस डिजीज में आगामी सत्र से एमएससी आणविक और मानव आनुवंशिकी कोर्स की शुरुआत करेगा। इसकी खास बात यह है कि प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी अनुवांशिकी रोग की डीएनए टेस्टिंग, अरटीपीसीआर से जुड़ी जांच, विभिन्न प्रकार की दवा बनाने के तरीके सहित तमाम जानकारियां ले सकेंगे। कोर्स में आवेदन के लिए 10 जून तक मौका है।

25 सीटों पर होगा एडमिशन

इंस्टीट्यूट की निदेशक प्रोफेसर मोनिषा बनर्जी ने बताया कि एमएससी के इस कोर्स में प्रवेश के लिए 25 सीटें निर्धारित की गई हैं। सीटों से अधिक आवेदन आए तो प्रवेश परीक्षा होगी, अन्यथा मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। कोर्स में विभिन्न तरीके के रोगों, आरटीपीसीआर और उससे जुड़ी जांच, वायरस को पहचाना सहित तमाम महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी। नई शिक्षा नीति के अनुसार, चार सेमेस्टर का यह कोर्स बायोटेक्नोलाजी विभाग नई दिल्ली के मानक के अनुसार तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक सिर्फ बीएचयू और जीवाजी यूनिवर्सिटी, मध्य प्रदेश में इस कोर्स की पढ़ाई होती है। इसकी फीस 55000 रुपये प्रति सेमेस्टर होगी।

ये फायदे होंगे छात्रों को

फार्मास्युटिकल और बायोटेक्नोलाजी उद्योगों के रिसर्च एंड डेवलपमेंट डिवीजनों में बेहतर नौकरी की संभावना वाले छात्रों को तैयार किया जाएगा। इस पाठ्यक्रम को पूरा करने वाले छात्र आनुवंशिक रोगों के लिए अपने स्वयं के आनुवंशिक निदान और परामर्श केंद्रों के साथ-साथ चिकित्सकों के सहयोग से आईवीएफ क्लीनिक भी स्थापित कर सकते हैं।

सात मृतक आश्रितों को मिले नियुक्ति पत्र

लखनऊ यूनिवर्सिटी में गुरुवार को वीसी प्रो। आलोक कुमार राय ने सात मृतक आश्रितों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। बीते 25 मार्च को परीक्षा कार्य करते समय हृदयाघात से मृत वरिष्ठ सहायक महेंद्र प्रसाद कनौजिया की पत्नी कंचन लता चौधरी को नियुक्ति पत्र के साथ एक लाख रुपए का चेक भी दिया गया। नियुक्ति पाने वालों में वरिष्ठ सहायक के पद पर बृजेश कुमार दुबे, साहिल अहमद, आदित्य भटनागर, कंचन लता चौधरी एवं परिचर के पद पर विनोद, यशोदा, अमित कुमार शामिल हैं।

वोकेशनल कोर्स की क्लास 18 मई से

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने गुरुवार को गणित एवं खगोल विज्ञान विभाग ने वोकेशनल कोर्स की क्लासेस शुरू करने का नोटिफिकेशन जारी किया है। विभागाध्यक्ष प्रो। पूनम शर्मा ने बताया कि इस कोर्स में बीए और बीएससी सेकेंड सेमेस्टर के वह स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने 12वीं में मैथ पढ़ी है। कोर्स में पेपर का नाम एलिमेंट्री नंबर थ्योरी एंड क्रिप्टोग्राफी रखा गया है। अधिकतम 60 स्टूडेंट्स इस कोर्स को ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस विषय की क्लासेस 18 मई से शुरू हो जाएंगी।

9 लाख सालाना पैकेज पर मिली जॉब

लखनऊ यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग संकाय के कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की छात्रा अदिति भट्ट का प्लेसमेंट नौ लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ है। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ। हिमांशु पांडेय ने बताया कि टेलीकाल एनालिटिक्स में एक कंपनी ने अदिति भट्ट को एसोसिएट साफ्टवेयर इंजीनियर का पद आफर किया है।

ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल में सेमिनार

लखनऊ यूनिवर्सिटी के न्यू कैंपस स्थित इंजीनियरिंग संकाय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल ने गुरुवार को एस्टन यूनिवर्सिटी, इंग्लैंड के सहयोग से सेमिनार का आयोजन किया। करियर पाथ-वे फार इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स इन एस्टन यूनिवर्सिटी विषय पर हुए सेमिनार में एस्टन यूनिवर्सिटी की प्रतिनिधि सौम्या अग्रवाल ने वहां के इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम और उनकी प्रवेश आवश्यकताओं, यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए उपलब्ध छात्रवृत्तियां, इंजीनियरिंग में पीजी कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता सहित कई जानकारियां साझा की।