लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी एवं सहयुक्त महाविद्यालयों के बीए, बीएससी, बीएचएससी एवं बीकाम फस्र्ट सेमेस्टर दिसंबर-2021 की बैक पेपर, इम्प्रूवमेंट व एग्जेम्टेड परीक्षाओं के लिए सोमवार को केंद्र का निर्धारण कर दिया गया। 18 मई से शुरू होने वाली ये परीक्षाएं लखनऊ यूनिवर्सिटी के पुराने परिसर में होंगी। यहीं पर यूजी थर्ड इयर 2022 नियमित, बैक पेपर, इम्प्रूवमेंट व एग्जेम्टेड के स्टूडेंट्स भी परीक्षा देने आएंगे। सोमवार को यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने इसके निर्देश जारी कर दिए। बीए पार्ट-3 ओल्ड कोर्स की परीक्षाएं 18 मई से एक जुलाई, बीकाम थर्ड इयर (ओल्ड कोर्स) की परीक्षा 18 मई से नौ जून, बीएससी-बीए थर्ड इयर (मैथमेटिक्स) ओल्ड कोर्स की परीक्षा 18 मई से 24 जून, बीएससी सेमेस्टर-1, बीए 1 (मैथमेटिक्स) ओल्ड कोर्स-18 मई से आठ जून, बीकाम सेमेस्टर-1 ओल्ड कोर्स -18 मई से 30 मई तक होंगी। इसके अलावा अन्य विषयों की परीक्षाएं भी चलती रहेंगी।

यूनिवर्सिटी नहीं चाहती डिग्री कॉलेज के शिक्षक कराएं पीएचडी: लुआक्टा
लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से पीएचडी दाखिले के सम्बन्ध में अत्यंत अल्पसमय में मांगी गई सूचना पर लुआक्टा ने असंतोष व्यक्त किया है। संगठन ने आरोप लगाया है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन नहीं चाहता कि डिग्री कॉलेज के शिक्षक पीएचडी कराएं। एलयू सहयुक्त महाविद्यालय शिक्षक संघ (लुआक्टा) के अध्यक्ष डॉ। मनोज पांडे ने वीसी से सूचना भेजने के लिए डिग्री कॉलेजों को और समय देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी ने 30 अप्रैल को पत्र जारी कर डिग्री कॉलेजों से पीएचडी के लिए पात्र शिक्षकों के तहत रिक्त सीटों की सूचना सात मई तक मांगी गई थी। एक तो यूनिवर्सिटी ने किसी भी तरह के मानक या किस आधार पर यूनिवर्सिटी रिक्त सीटें आंके रहा है, इसका विवरण नहीं दिया गया, तो दूसरी ओर कई अवकाश भी रहे, जिसके कारण अव्यवस्था फैल गई। उन्होंने कहा कि इस कार्यप्रणाली से साबित होता है कि है कि विवि नहीं चाहता है कि डिग्री कॉलेज के शिक्षक पीएचडी कराएं। उन्होंने वीसी से मांग की है कि सूचना देने के लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर 22 मई की जाए।