लखनऊ (ब्यूरो)। राजभवन व विधानभवन में वीवीआईपी कार्यक्रम व राष्ट्रपति के आगमन पर सोमवार को शहर के ट्रैफिक में परिवर्तन किया गया है। वीवीआईपी आवागमन के दौरान आवागमन मार्ग पर किसी प्रकार के वाहन, ठेले, खोमचे आदि नही रहेेंगे। इस दौरान सुरक्षा कारणों से हजरतगंज चौराहे से रायल होटल चौराहा तक सुबह 10 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक पूरी तरह से यातायात बंद रहेगा।

भारी वाहनों का डायवर्जन

इधर से न जाए

- कानपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन जुनाबगंज मोड़ थाना बंथरा, सरोजनीनगर, कानपुर रोड अमौसी एयरपोर्ट शहीद पथ की ओर नहीं आ सकेंगे।

- बुद्धेश्वर चौराहे की ओर आने वाले भारी वाहन बाराबिरवा चौराहे की ओर नहीं आएंगे।

- रायबरेली रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन मोहनलालगंज कस्वा तिराहे से पीजीआई लखनऊ की ओर नहीं आएंगे।

- सुल्तानपुर रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन गोसाईगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ शहीद पथ पुल की ओर नहीं जाएंगे।

- कमता शहीद पथ तिराहा फैजाबाद रोड से भारी वाहन शहीद पथ की ओर नहीं जाएंगे।

- फैजाबाद-बाराबंकी से आने वाले भारी वाहन कमता शहीदपथ, लखनऊ की ओर नहीं आ सकेंगे।

- बाराबंकी कुर्सी रोड तिराहे से टेढीपुलिया लखनऊ की शहर की ओर भारी वाहन नहीं जाएंगे।

- सीतापुर रोड से आने वाले भारी वाहन मडियांव से लखनऊ शहर व रिंग रोड की ओर नहीं आ सकेंगे।

- सीतापुर रोड/हरदोई रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन आईआईएम भिठौली तिराहे से लखनऊ शहर एवं रिगं रोड की ओर नहीं आएंगे।

- हरदोई रोड की ओर से आने वाले भारी वाहन दुबग्गा पेट्रोल पंप तिराहा से लखनऊ शहर की ओर नहीं आएंगे।

इधर से जाएं

- वाहन मोहनलालगंज/ गोसाईगंज/कटिबगिया, मोहान रोड/बुद्धेश्वर होकर जाएंगे।

- वाहन तिकोनिया तिराहा से मोहान रोड/कटी बगिया होकर जाएंगे।

- जुनाबगंज, कटी बगिया मोहान रोड या गोसाईगंज हैदरगंढ होकर जाएंगे।

- वाहन मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटीबगिया होकर जाएं।

- वाहन बाराबंकी राम सनेही घाट से बाया हैदरगंढ गोसाइगंज, मोहनलालगंज होकर जाएं।

- वाहन 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी तिराहे कुर्सी रोड, देवा तिराहा, इटौजा होकर जाएं।

- वाहन महोना, इटौजा, या देवा रोड, 10वीं वाहिनी पीएसी तिराहा से राम सनेही घाट बाराबंकी होकर जाएं।

- वाहन इटौजा, कुर्सी रोड बाराबंकी होकर जाएं।

- वाहन दुबग्गा मोहान रोड या इटौजा, कुर्सी रोड देवा, बाराबंकी होकर जाएं।

- बुद्धेश्वर मोहान रोड कटी बगिया या टैम्पो स्टैंड बाई पास तिराहे से, आईआई एम भिठौली तिराहा से वाया इटौजा होकर जाएंं।

सुबह 8 बजे से छोटे वाहनों का डायवर्जन

इधर न जाएं

- केकेसी तिराहा से राणा प्रताप चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे।

- उदयगंज, सिंचाई भवन से एनेक्सी की ओर एवं हुसैनगंज चौराहा की ओर जाने वाले-आने वाले को लालबहादुर शास्त्री तिराहे से सिसेंडी विधान सभा की ओर नहीं जाने दिया जाएगा।

- बंदरियाबाग चौराहा से डीएसओ चौराहा की ओर नहीं जा सकेंगे।

- कैसरबाग, अशोक लाट चौराहा की ओर से आने वाला ट्रैफिक हुसैनगंज (वार्लिंग्टन) चौराहा या बापू भवन चौराहे की ओर नहीं आएगा।

- बापू भवन चौराहा से सिसेंडी के सुबह 10 से कार्यक्रम समाप्ति तक पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

- हजरतगंज चौराहा से बापू भवन चौराहा तक विधानसभा मार्ग पर ट्रैफिक प्रतिबंधित।

- नावेल्टी चौराहा से कैपिटल तिराहा के बीच ट्रैफिक प्रतिबंधित।

- डीएसओ चौराहा से सिसेंडी तिराहा के बीच ट्रैफिक प्रतिबंधित।

- महानगर, निशातगंज की ओर से आने वाले यातायात संकल्प वाटिका तिराहे से हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे।

- गोमतीनगर, दैनिक जागरण चौराहे से आने वाला ट्रैफिक सिकन्दरबाग से हजरतगंज की ओर नहीं आ सकेगा।

इधर से जाएं

- लोको चौराहा, कुंवर जगदीश, आलमबाग या सदर कैंट, अब्दुल हमीद चौराहा, एसएन ओबरब्रिज, लालबत्ती, बंदरियाबाग, गोल्फ क्लब, गांधी सेतु चौराहा होकर जाएं।

- लालबत्ती चौराहा या उदयगंज तिराहे से सदर ओवरव्रिज से जाएं।

- सीधे गोल्फ क्लब, 1090 चौराहा या लालबत्ती चौराहा से सदर कैंट जाएं।

- बांसमंडी, नत्था, आलमबाग या परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, हनुमान सेतु मन्दिर तिराह से दाहिने, सुशीला स्मृतिका, संकल्प वाटिका या सिकंदरबाग, गांधी सेतु चौराहा होकर जाएं।

- संकल्प वाटिका तिराहे से बांए बैकुंठधाम, पीएनटी बालू अड्डा, गांधी सेतु चौराहा, जियामऊ, गोल्फ क्लब, बंदरियाबाग, लालबत्ती, एसएन ओबर ब्रिज कैंट जाएं।

- संकल्प वाटिका, सुशीला स्मृतिका तिराहा, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा से क्लार्क अवध तिराहा होकर जाएं।