LUCKNOW : कोविड का प्रकोप कम होने के साथ 54वीं स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता 11 से 13 जनवरी तक मेरठ में होने जा रही है। वहां के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में देश भर से विभिन्न विधाओं के एथलीटों की जुटान होगी। इसमें लखनऊ की टीम शनिवार को घोषित की गई। टीम रविवार की रात मेरठ के लिए रवाना होगी। टीम का मैनेजर प्रभाशंकर और हलीमुद्दीन को बनाया गया है। जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव बीआर वरुण ने बताया कि टीम का चयन पिछले दिनों हुई जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप के आधार पर किया गया है। आगे के तीन इवेंट के लिए 17 जनवरी को प्रयागराज में खास आयोजन होने वाला है।

टीम इस प्रकार है।

ब्वॉयज

अंडर-14 : उमेर खान, अमन खान, अजय कुमार, अंशू, यश कुमार, वीर सिंह।

अण्डर-14: संदीप कुमार, आयुष महासेठ, अभय सिंह, दीपक कुमार, अनुपम, रितेश कुमार, विकास यादव, शेखर।

अंडर-18 : मो। समरोज, मो। गुफरान, कुलदीप कुमार, विपिन मेधांजय, ऋषि कुमार, इंद्रेश वर्मा, कुलदीप यादव, पुरस्कार कुमार, कुलदीप यादव, प्रतीक सिंह।

अण्डर-20 : नीरज यादव, नीरज द्विवेदी, यूनुस शाह, रोहित वर्मा, ईशू कुमार, अमित कुमार यादव, पिंटू कुमार, विशाल यादव, रोहित कुमार, हसन रजा।

सीनियर पुरुष : शिवम सिंह, सार्थक पाल, ज्ञानेंद्र कुमार, मो। मोहसिन, सचिन कुमार, युगांत शेखर, नदीम, शिवम, दीपक उपाध्याय।

ग‌र्ल्स

अंडर-14 : रूबी यादव, साक्षी तिवारी, प्रिया मीमांशा, प्रिया मिश्रा।

अण्डर-16 : अंशू दुबे, श्रेया सिंह, एलीना राय, तनप्रीत कौर, श्रेया, सुनीता देवी, प्रतीक्षा।

अंडर-18 : तरन्नुम अख्तर, संध्या सिंह, फरवा रिजवी, रागिनी सिंह, पायल चौहान, आरती कनौजिया, अनुष्का उपाध्याय, सपना राय।

अंडर-20 : आरती पाल, शिखा गुप्ता, रीतू भारती, प्रिया जायसवाल, निधि सिंह।

सीनियर महिला : साहिबा खान, शीलू यादव, गुडि़या एवं सुनीता सोनकर।