लखनऊ (ब्यूरो)। इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में तीन जून को आयोजित होने जा रही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करने आ रहे हैं, को लेकर शहर के सिस और ट्रांसगोमती एरिया को सजाने संवारने का काम तेज कर दिया गया है। इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए इस बार पुरानी स्पाइरल लाइट्स के स्थान पर तिरंगा स्ट्रीप लाइट्स लगाई जा रही हैैं। इसके साथ ही, आईजीपी से कनेक्ट प्रमुख मार्गों पर 3500 गमलों को भी लगाया जा रहा है। इस बार 72 वर्टिकल गार्डेन भी बनाए जा रहे हैैं।

जलकुंभी का 'ग्रहण' समाप्त

कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनजर गोमती नदी पर भी विशेष फोकस किया गया है। एक तरफ तो पुराने पुल की दीवारों पर रंगाई पुताई चल रही है, वहीं दूसरी तरफ गोमती से जलकुंभी हटाने के लिए मशीनों को पानी में उतार दिया गया है। इसका असर भी देखने को मिल रहा है। पिछले सप्ताह तक जहां गोमती में हर तरफ जलकुंभी नजर आ रही थी, वहीं अब गोमती का 80 फीसदी भाग जलकुंभी से मुक्त हो चुका है। इसके साथ ही गोमती के किनारों पर भी सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

ग्रीन व्यू कटर भी लगाए जाएंगे

गोमती में गिर रहे नालों को कवर करने के लिए उसके आसपास चारों तरफ से ग्रीन व्यू कटर लगाए जाएंगे, जिससे गोमती में गिरने वाले नालों की गंदगी छिप जाए। इसके साथ ही आयोजन स्थल से कनेक्टेड मार्गों पर दोनों तरफ अनावश्यक खुले स्थानों को भी ग्रीन कलर के व्यू कटर से कवर किया जाएगा।

इस तरह हो रही सजावट

1-आयोजन स्थल व मुख्य मार्गों पर लगे पेड़ों पर लाइटिंग

2-72 वर्टिकल गार्डेन व 3500 गमले लगाए जा रहे

3-अर्जुनगंज कैंट एरिया व लोहिया पथ के सभी पोल पर तिरंगा लाइट्स

4-कार्यक्रम स्थल व प्रमुख मार्गों पर नए डस्टबिन लगाए जा रहे

5-कार्यक्रम स्थल व प्रमुख मार्गों की सफाई के लिए अतिरिक्त टीमें

6-आवारा पशुओं की धरपकड़ के लिए अतिरिक्त टीमें

7-कार्यक्रम स्थल व कनेक्टेड रूटों पर एक भी होर्डिंग नजर नहीं आएगी

8-कालीदास मार्ग, विक्रमादित्य मार्ग, चारबत्ती चौराहा एवं सोमनाथ द्वार चौराहे का सौंदर्यीकरण

9-अर्जुनगंज मोड़ से कानपुर रोड तथा शहीद पथ मोड़ से अमौसी तक पोल पर तिरंगा लाइट्स

10-अर्जुनगंज बाजार में रंग बिरंगी झालर

सरकारी कार्यालयों पर भी सजावट

प्रमुख मार्र्गों के साथ-साथ समतामूलक चौराहे के दोनों साइड, हजरतगंज मल्टीलेवल पार्किंग तथा नगर निगम मुख्यालय समेत सभी प्रमुख सरकारी कार्यालयों पर भी सजावट की जा रही है। यहां पर भी तिरंगा व फसाड लाइट्स लगाई जा रही हैैं।

नजर आएगा ब्रह्मोस का मॉडल

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सज रही प्रदर्शनी के गेट पर ही ब्रह्मोस का मॉडल भी लगाया जा रहा है। इसी मॉडल के पास पीएम का काफिला आकर रुकने की संभावना है। जो मॉडल तैयार किया जा रहा है, उसमें सरोजनीनगर में बन रही सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस की लैब, टेस्टिंग सेंटर व निर्माण यूनिट की झलक देखने को मिलेगी। वहीं, प्रदर्शनी के अंदर डीआरडीओ के स्टॉल में रक्षा उत्पादों में निवेश की संभावनाओं पर फोकस किया जाएगा।

रोड पर एक भी झटका नहीं लगेगा

अभी तक जो कार्यक्रम है, उससे साफ है कि पीएम नरेंद्र मोदी लामाट्र्स ग्राउंड पर उतरेंगे। जहां से लोहिया पथ होते हुए आईजीपी तक जाएंगे। पूरे रूट पर एक-एक गड्ढे को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है। इसकी जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी को दी गई है। वहीं, लामाट्र्स ग्राउंड से गोल्फ क्लब चौराहा और आईजीपी तक सड़क के दोनों ओर डिवाइडर की पट्टिïयों को थर्मोप्लास्टिक पेंट से नया लुक दिया जा रहा है। लोहिया पथ पर सड़क के बीच लगे पेड़-पौधों की छंटाई के साथ ही उनके तने को लाल-सफेद रंग से रंगा जाएगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बिखरेगी छटा

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी वाले दिन एयरपोर्ट से लेकर लामार्टीनियर, लोहिया पथ और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के बाहर सांस्कृतिक आयोजन भी किए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल के मेन गेट एवं अंदर परिसर में लोक कलाकारों की ओर से प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिसमें यूपी समेत कई अन्य राज्यों की लोक कलाओं की झलक देखने को मिलेगी।