लखनऊ (ब्यूरो)। आखिरकार लखनऊ में मानसून ने दस्तक दे दी। बुधवार देर रात शुरू हुई बारिश गुरुवार को भी जारी रही। सुबह से ही काले घने बादलों के साथ तेज बारिश देखने को मिली। दिनभर हल्की से मध्यम बारिश ने लोगों को सराबोर किया। ठंडी हवा चलने से तापमान में गिरावट दर्ज हुई, जिससे लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, आगे भी बारिश का पूर्वानुमान है। दिन का अधिकतम तापमान 9 डिग्री गिरकर 26.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री गिरकर 24.2 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि 8 एमएम बारिश दर्ज हुई।

बारिश का लुत्फ लेते दिखे लोग

हालांकि, बारिश की वजह से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। खासतौर पर सुबह आफिस जाने वाले सबसे अधिक परेशान हुए। लोग बारिश से बचने के लिए रेनकोट, छतरी और अन्य साधनों का इस्तेमाल करते नजर आये। वहीं, कई जगहों पर लोग मानसून की पहली बारिश का लुत्फ उठाते हुए भी दिखे। दोपहर बाद बारिश बंद हो गई, पर ठंडी हवा ने मौसम को सुहाना बना दिया। देर रात तक मौसम में हल्की ठंड बनी रही।

आगे भी हल्की बारिश होगी

आंचलिक मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक, मानसून ने राजधानी में दस्तक दे दी है, जिसकी वजह से लगातार बारिश देखने को मिली है। आगे भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा। हालांकि, तेज बारिश नहीं होगी। बीच-बीच में बारिश देखने को मिलेगी। फिलहाल मौसम बदली और बारिश वाला ही बना रहेगा।

दिनभर हुई बारिश से गलियों में भरा पानी, लोग रहे परेशान

मानसून के पहले दिन लगातार हुई बारिश ने एक तरफ जहां लोगों को उमस से राहत दिलाई, तो वहीं दूसरी तरफ कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी सामने आई, जिसकी वजह से लोग परेशान रहे। वहीं, मेयर संयुक्ता भाटिया ने डालीगंज, गोमतीनगर, निरालानगर समेत कई इलाकों में जाकर नाला सफाई की स्थिति देखी। उन्होंने प्रॉपर नाला सफाई के साथ ही जल निकासी के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैैं। नालों की प्रॉपर सफाई होने के कारण पहले की तरह जलभराव की भीषण समस्या सामने नहीं आई, लेकिन कई वार्डों की गलियों में पानी भर गया। ये वही गलियां हैैं, जहां हर साल पानी भरता है। इनमें मुख्य रूप से सरोजनीनगर के अंतर्गत तपोवन नगर, आदर्श नगर, दयाल रेजीडेंसी और इस्माइलगंज सेकंड वार्ड के अंतर्गत सुरेंद्र नगर से मेन सब्जी मंडी रूट शामिल है।