लखनऊ (ब्यूरो)। जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने मंगलवार को होने वाली काउंटिंग को लेकर तैयारियों का जायजा लिया। उनकी ओर से स्पष्ट किया गया है कि सुबह आठ बजे से काउंटिंग शुरू होगी और सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे।

सेकंड रैंडमाइजेशन किया गया

लोक सभा सामान्य निर्वाचन और लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना के लिए मतगणना कार्मिकों का विधानसभा वार सेकंड रैंडमाइजेशन प्रेक्षकगणों की उपस्थिति में किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना के लिए प्रत्येक विधानसभा में (केवल सरोजनीनगर विधानसभा को छोड़कर) 14-14 टेबल ईवीएम की गणना के लिए, सरोजनीनगर विधानसभा में ईवीएम गणना के लिए 18 टेबल, 1-1 टेबल एआरओ की रहेगी। इस प्रकार प्रत्येक विधानसभा में 15 टेबल (सरोजनीनगर विधानसभा को छोड़कर) की व्यवस्था की गई है।

यहां ये हुई व्यवस्था

सरोजनीनगर विधानसभा में 18 ईवीएम गणना के लिए और एक एआरओ टेबल की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि हर टेबल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक, एक माइक्रो आब्जर्वर और एक चतुर्थ श्रेणी के कार्मिक की ड्यूटी होगी साथ ही साथ हर विधानसभा में 2-2 मतगणना संकलन पर्यवेक्षकों की भी ड्यूटी को निर्धारित किया गया है।

107 कार्मिकों का ड्यूटी आदेश

रैैंडमाइजेशन में लोक सभा निर्वाचन के लिए कुल 843 और लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन के लिए कुल 107 कार्मिकों की ड्यूटियों को निर्धारित करते हुए ड्यूटी आदेश जारी किया गया है। लोकसभा निर्वाचन के लिए जिसमें 175 मतगणना पर्यवेक्षक, 175 मतगणना सहायक, 175 माइक्रो आब्जर्वर, 175 चतुर्थ श्रेणी कार्मिक, 18 मतगणना संकलन पर्यवेक्षक और नौ मतगणना संकलन सहायक की ड्यूटियों को लॉक किया गया है। इसी प्रकार लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 19 मतगणना पर्यवेक्षक, 19 मतगणना सहायक, 19 माइक्रो आब्जर्वर, 19 चतुर्थ श्रेणी कार्मिक, दो मतगणना संकलन पर्यवेक्षक और एक मतगणना संकलन सहायक की ड्यूटियों को लॉक किया गया है।

ये निर्देश जारी किए गए

-जिनकी ड्यूटी लखनऊ लोकसभा में लगी है, वो लखनऊ लोकसभा के गेट से और जिनकी ड्यूटी मोहनलालगंज लोकसभा मे लगी है वो मोहनलालगंज लोकसभा के गेट से प्रवेश करेंगे।

-कोई भी मतगणना कर्मी मोबाइल या किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को अपने साथ अंदर नहीं ले जा सकेगा।

-अपनी नियुक्ति पत्र के अनुसार निर्धारित लोकसभा, विधानसभा एवं टेबल के आवंटन के आधार पर स्थान ग्रहण करना होगा।

-प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक माइक्रो ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे, जो गणना की सभी गतिविधियों का पर्यवेक्षण करेंगे।

-मतगणना प्रारंभ होने पर विभिन्न चक्रों में मशीनें प्राप्त होंगी। मशीन प्राप्त होने पर यह सुनिश्चित कर लें की चक्र के अनुसार निर्धारित मशीन ही उन्हें प्राप्त हुई है अथवा नहीं।

-कैरिंग केस से कंट्रोल यूनिट को निकाले और उसमें निम्न तथ्यों को प्रदर्शित करें और स्वयं भी चेक करें।

-रिजल्ट बटन को दबाने के बाद मशीन के डिस्प्ले यूनिट पर सर्वप्रथम कुल वोट प्रदर्शित होगा, इसके बाद उम्मीदवारों के क्रमांक के अनुसार वोट की संख्या प्रदर्शित होगी।

-कंट्रोल यूनिट में प्रदर्शन के अनुसार तत्काल सावधानी पूर्वक कुल वोट एवं उम्मीदवारों को प्राप्त मतों को मतगणना पर्यवेक्षक के द्वारा तेज स्वर में पढ़ा जाएगा, ताकि उसे मतगणना सहायक एवं मतगणना एजेंट आसानी से सुन सकें।

-डिस्प्ले यूनिट का प्रदर्शन इस तरह से हो कि उसे मतगणना एजेंट तथा माइक्रो ऑब्जर्वर भी आसानी से देख सकें।