लखनऊ (ब्यूरो)। लोक सभा इलेक्शन में काउंटिंग के दौरान रमाबाई पार्क में कार्यकर्ताओं को जोश बढ़ता देख सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा मजबूत किया गया। इस दौरान सपा कार्यकर्ता बीजेपी के कैंप में घुस गया और नतीजे को लेकर हूटिंग शुरू कर दी। जिससे नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने युवक को पीट दिया। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को वहां से निकाला और रमाबाई स्थल से बाहर भेजा।

हूटिंग को लेकर हुआ जमकर विवाद

बक्शी का तालाब इलाके में रहने वाला अंकित यादव खुद को सपा कार्यकर्ता बताता है। काउंटिंग के दौरान वह रमाबाई स्थल पर था। करीब 12 बजे के बाद अचानक नतीजे के उतार चढ़ाव को देखते हुए अंकित जोश में आ गया और रमाबाई स्थल में लगे बीजेपी के कैंप में जाकर हूटिंग करने लगा। जिससे नाराज कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने अंकित को वहां से निकालकर बाहर भेजा। मारपीट में घायल अंकित ने इस मामले में आशियाना थाना में शिकायत दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर आशियाना का कहना है कि अभी उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है और वह रमाबाई स्थल पर हैं। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

सुबह से हो गई शाम, जानने को परिणाम

प्रोविजन स्टोर से लेकर चाय की दुकानों तक में मौजूद लोगों में चुनाव परिणाम जानने की उत्सुकता देखने को मिली। सुबह आठ बजे से लेकर शाम सात बजे तक लोग यही जानने को बेताब दिखे कि सरकार किसकी बन रही है। हर कोई अपने अनुमान को सही साबित कर रहा था।

मुझे तो यही पता था

शाम चार बजे के बाद काफी हद तक परिणामों की तस्वीर साफ हो गई थी। जिसके बाद ज्यादातर लोग यही कहते नजर आए कि देखा मैैंने पहले ही कहा था कि भाजपा और इंडिया गठबंधन को इतनी ही सीटें मिलेंगी। चुनावी परिणाम जानने के लिए लोग सुबह से ही अपने घरों में टीवी सेट के सामने डटे बैठे रहे। जैसे-जैसे परिणाम सामने आ रहे थे, लोग सरकार बनने के कयास लगा रहे थे।

सरकारी कार्यालयों में छाया सन्नाटा

चुनाव परिणाम का दिन होने की वजह से सरकारी कार्यालयों में आने वाले फरियादियों की संख्या खासी कम रही। नगर निगम, एलडीए समेत अन्य विभागों में रोज के मुकाबले बेहद कम फरियादी पहुंचे। सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी भी चुनाव परिणाम जानने के लिए उत्सुक नजर आए।