लखनऊ (इंटरनेट डेस्‍क)। Lucknow Lok Sabha Chunav Result 2024 News Updates: लखनऊ India के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी है। लखनऊ शहर अपनी खास तहजीब वाली बहुसांस्कृतिक खूबी, दशहरी आम के बाग़ों और चिकन की कढ़ाई के लिये जाना माना है। गोमती नदी के किनारे बसा यह इलाका नवाबों के शहर के रूप में भी जाना जाता है। बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, छतर मंजिल, घंटाघर, रूमी गेट यहां के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं। दिल्ली से लखनऊ की दूरी 554.7 किलोमीटर है। 2019 के लोकसभा चुनाव में राजनाथ सिंह (भाजपा) ने समाजवादी पार्टी की पूनम शत्रुघ्न सिन्हा को 347302 वोटों से हराया था। बता दें कि लखनऊ लोकसभा क्षेत्र में 5 विधानसभा सीटें आती हैं। इनमें लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ मध्य और लखनऊ कैंट विधानसभा सीटें शामिल है। खास बात यह है कि पांचों विधानसभा सीटों पर भाजपा का ही कब्‍जा है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि लखनऊ लोकसभा सीट पर बीजेपी के अलावा किसी और पार्टी का जीतना लगभग नामुमकिन है। फिलहाल, लखनऊ में राजनाथ सिंह ने सपा के रविदास मेहरोत्रा को 69 हजार वोटों से पछाड़ा।

लखनऊ सीट पर 20 मई को हुआ मतदान अब आ रहा परिणाम
लखनऊ में लोकसभा चुनाव की वोटिंग पांचवें फेज में 20 मई को हुई थी। अब लोकसभा चुनाव परिणाम 2024 के सीट वाइज रुझान 4 जून मंगलवार को सुबह 8 बजे से आने शुरु हो रहे हैं। देखना यह है कि लखनऊ में क्‍या भाजपा फिर से अपनी सीट पर कब्‍जा बरकरार रख पाएगी या I.N.D.I.A गठबंधन के प्रत्‍याशी उन्‍हें मात देने में कामयाब होंगे। मतगणना से आने वाले इलेक्शन रिजल्‍ट के ताजा आंकड़े हम लगातार आपके साथ शेयर कर रहे हैं। तो अपनी लोकसभा सीट के चुनाव परिणाम देखते रहिए inextlive के साथ।

लखनऊ लोकसभा सीट पर किस प्रत्‍याशी को मिले कितने वोट और कौन बढ़ रहा जीत की ओर, पढ़ें:

क्रम संख्‍या लखनऊ लोकसभा प्रत्‍याशी और पार्टी मिले वोटों की संख्‍या
1 राजनाथ सिंह - भाजपा 586117 (+ 118934)
2 रविदास मेहरोत्रा - सपा 467183 ( -118934)