लखनऊ (ब्यूरो)। फेस्टिव सीजन को देखते हुए नगर निगम और ऊर्जा विभाग की ओर से कई चरणों में तैयारियां की गई हैैं और चरणबद्ध तरीके से इन्हें इंप्लीमेंट भी किया जा रहा है। जिससे कहीं भी गंदगी विशेष तौर पर मार्केट एरिया में नहीं नजर आएगी साथ ही वेस्ट कलेक्शन पर फोकस रहेगा। वहीं दूसरी तरफ, लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में बिजली सप्लाई भी निर्बाध रहेगी।

नगर निगम की तैयारियां

1-रोड स्वीपिंग-मार्केट एरिया से लेकर आवासीय एरिया में सुबह के वक्त रोड स्वीपिंग के कार्य को कराया जा रहा है। मार्केट एरिया में शाम के वक्त भी रोड स्वीपिंग का काम होगा। जिससे जब सुबह के वक्त दुकानदार अपनी दुकान खोलें तो उन्हें गंदगी न नजर आए।

2-वेस्ट कलेक्शन-मार्केट एरिया और आवासीय एरिया में वेस्ट कलेक्शन पर विशेष फोकस किया गया है। जिससे रोड साइड कहीं भी वेस्ट न नजर आए। मार्केट एरिया में वेस्ट कलेक्शन के लिए अतिरिक्त टीमें लगाई गई हैैं, जो सुबह और शाम दोनों वक्त वेस्ट कलेक्शन करेंगी। जहां पर डस्टबिन हैैं, वहां पर भी डस्टबिन की सफाई पर फोकस किया जा रहा है।

3-वेस्ट परिवहन-नगर आयुक्त की ओर से निर्देश दिए गए हैैं कि वेस्ट कलेक्शन गाड़ियां वेस्ट परिवहन को बेहतर तरीके से कवर करके ले जाएं। जिससे रोड पर वेस्ट कहीं न गिरे। उन्होंने निर्देश दिए है कि वेस्ट परिवहन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। वहीं शिवरी प्लांट में वेस्ट का सही से निस्तारण किया जाए।

4-निगरानी-वार्डों में प्रतिदिन वेस्ट उठान की निगरानी एसएफआई के साथ साथ जोनल अधिकारी भी करेंगे। इसके साथ ही जोनल अधिकारी फील्ड इंस्पेक्शन भी करेंगे। अगर कहीं गंदगी मिलती है तो तत्काल उसे साफ कराया जाएगा।

5-पब्लिक जागरूकता-फेस्टिव सीजन के बाद भी सफाई व्यवस्था को पूर्ववत रखा जाएगा। इसके साथ ही पब्लिक को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही उन खाली प्लॉट मालिकों को भी नोटिस भेजा जाएगा, जिनके प्लॉट में गंदगी के ढेर मिलेंगे।

ऊर्जा विभाग की तैयारी

1-ट्रिपिंग पर फोकस-लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में ट्रिपिंग पर पूरा फोकस किया गया है। कहीं भी ट्रिपिंग की समस्या सामने न आए, इसके लिए कंट्रोल रूम स्थापित किए जा रहे हैैं। कंट्रोल रूम में अगर ट्रिपिंग संबंधी कोई कंपलेन आती है तो समयबद्ध तरीके से उसका निस्तारण किया जाएगा।

2-लो वोल्टेज-अगर कंट्रोल रूम में लो वोल्टेज की समस्या संबंधी कंपलेन दर्ज कराई जाती है तो संबंधित एरिया के सबस्टेशन के कर्मचारी क्विक रिस्पांस करेंगे और मौके पर जाकर लो वोल्टेज की समस्या का निदान कराएंगे।

3-अतिरिक्त कर्मचारी-रात के वक्त कहीं भी बिजली गुल न हो और अगर बिजली जाए तो तत्काल समस्या दूर की जाए, इसके लिए सबस्टेशंस में अतिरिक्त कर्मचारी भी लगाए जाने की योजना है।

4-तारों को कसा जा रहा-मार्केट एरिया में अगर कहीं भी बिजली के ढीले तार हैैं तो उन्हें तत्काल कसा जाएगा। जिससे तार टूटने की वजह से कोई हादसा न हो। इसके लिए सबस्टेशन के हिसाब से अभियान भी शुरू कर दिया गया है।

5-1912 पर कंपलेन-अगर किसी भी उपभोक्ता को बिजली संबंधी कंपलेन दर्ज करानी है तो वो 1912 पर डायरेक्ट कॉल कर सकता है। इसके साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी पावर कारपोरेशन को टैग कर अपनी कंपलेन दर्ज करा सकता है। जो भी कंपलेन आएगी, उसका तत्काल निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए गए हैैं। पावर कारपोरेशन के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से शिकायतों और उनके निस्तारण की लगातार मॉनीटरिंग भी की जाएगी।