लखनऊ (ब्यूरो)। अकसर विवादों में रहने वाली गोमती नगर स्थित समिट बिल्डिंग में शनिवार देर-रात फिर हंगामा हुआ। इस बार एक युवक शराब के नशे में बिल्डिंग की ग्लास रूफ पर चढ़ गया और सुसाइड करने की धमकी देने लगा। हंगामा इतना बढ़ा कि मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी। करीब दो घंटे के ड्रामे के बाद युवक को किसी तरह नीचे उतारा गया। विभूतिखंड थाना पुलिस ने हंगामा करने वाले युवक के खिलाफ सुसाइड के प्रयास की धाराओं में केस दर्जकर उसे जेल भेज दिया है।

झगड़े के बाद टेरिस पर चढ़ा युवक

पुलिस के मुताबिक, शनिवार को जानकीपुरम एक्सटेंशन तिवारीपुर का रहने वाला शशांक समिट बिल्डिंग सेकेंड फ्लोर स्थित दि ड्राउनिंग स्ट्रीट बार गया था। वहां पर उसने शराब का सेवन किया। इसके बाद साथ आए तीनों दोस्तों से उसका झगड़ा हो गया, झगड़े के बाद वह बिल्डिंग की ग्लास रूफ पर चढ़ गया। पुलिस ने उसे आवाज दी, लेकिन वह नीचे उतरने के बजाए खड़ा होकर लड़खड़ाने लगा। इसके बाद उसकी ओर एक रस्सी फेंकी गई पर उसने उसका भी सहारा नहीं लिया, करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस कर्मियों ने उसे छत से उतार लिया। इंस्पेक्टर विभूतिखंड अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में शशांक ने बताया कि वह नशे में था। वह मूलरूप से शाहजहांपुर रौजा बल्लिया का रहने वाला है।

युवक बोला, 'मुझे मारा गया'

पुलिस को दिए बयान में शशांक ने बताया कि सेकेंड फ्लोर स्थित क्लब के लोगों ने उसकी पिटाई की है। उसने उन लोगों का विरोध भी किया, बावजूद इसके लोग उसे पीटते रहे। उसकी वजह से वह परेशान हो गया था। पुलिस ने बताया कि युवक के नशे में होने की वजह से लड़ाई हुई थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्लब के बंद होने का समय रात 12 बजे है।