लखनऊ (ब्यूरो)। लोकसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए लखनऊ पुलिस ने एक खास ब्लूपिं्रट तैयार किया है। शहर में 20 मई को वोटिंग होनी है। इसके मद्देनजर पुलिस उन लोगों को पाबंद करने में जुट गई है, जो चुनाव प्रचार, नामांकन, मतदान या फिर मतगणना के दौरान मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। पुलिस की नजर से कोई न बचे इसके लिए हर थाने को 1000 हुड़दंगियों की तलाश करने का निर्देश दिया गया है। ऐसे में अब हर एक थाना पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में इन हुड़दंगियों पर नजर रखने के साथ ही इन्हें पाबंद करने में जुटी हुई है।

इसलिए उठाया गया कदम

राजधानी में पांचवे चरण में यानी 20 मई को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए 26 अप्रैल से 3 मई तक नामांकन दाखिल किया जाएगा। 4 मई को नामांकन पत्र की जांच होगी। 6 मई तक नामांकन वापस लिया जाएगा। 20 मई को वोटिंग और फिर 4 जून को नतीजे आएंगे। ऐसे में इन महत्वपूर्ण डेट को देखते हुए जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर ने शहर के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि इस बार चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो, इसलिए हुड़दंगियों को चिह्नित करके उन्हें पाबंद किया जाए। इसके बाद से थाना पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में उन पर कार्यवाही करना शुरू कर दिया है।

इन लोगों पर बरती जाएगी सख्ती

पुलिस के मुताबिक, उन लोगों पर ज्यादा नजर है जिनके खिलाफ पुलिस रिकार्ड में मुकदमा दर्ज है या फिर उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज की गई हो। इनमें हत्या, मारपीट, हत्या का प्रयास, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत अन्य आपराधिक का मुकदमा दर्ज हुआ और चार्जशीट लगी है, उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी। इनको सीआरपीसी की धारा 107/16 के तहत पाबंद करना शुरू कर दिया गया है।

20 हजार से 1 लाख का बांड

पुलिस आंकड़ों के मुताबिक, थाना पुलिस इनको चिन्हित करने के बाद इन लोगों को पाबंदी का नोटिस जारी कर रही है। अबतक 15 हजार से अधिक हुड़दंगियों को पाबंद किया जा चुका है। पुलिस चुनाव को देखते हुए जिन लोगों को पाबंद कर रही है, उन्हें अदालत में बीस हजार से लेकर एक लाख रुपये तक बांड पत्र भी भरवा रही है। ऐसे में अगर इन लोगों की तरफ से कुछ अनहोनी होती है तो रकम को जब्त कर लिया जाएगा। जेसीपी उपेंद्र अग्रवाल के मुताबिक, चुनाव में मुसीबत बनने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है।