लखनऊ (ब्यूरो)। इंदिरानगर के सुगामऊ रोड पर बसी मलिन बस्ती में उस दौरान भगदड़ मच गई, जब सोमवार देर-रात अचानक आग लग गई। यह हादसा उस समय हुआ जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे। आग की चपेट में 129 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब आठ घंटे में आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग में किसी को जानी नुकसान नहीं हुआ।

प्लास्टिक के ढेर से फैली आग

हादसा देर-रात करीब 1.30 बजे का है। फायर ब्रिगेड को सूचना मिली कि इंदिरानगर के मानस सिटी के पीछे सुगामऊ रोड पर बसी मलिन बस्ती में आग लग गई है। सूचना पर इंदिरानगर फायर स्टेशन से तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। इस दौरान आग की लपटों ने 50-60 झोपड़ियों को अपनी चपेट में लिया। आग को बढ़ता देख गोमतीनगर, बीकेटी, हजरतगंज, चौक, आलमबाग और सरोजनीनगर फायर स्टेशन से भी गाड़ियां रवाना हुईं, जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते 129 झुग्गियों को चपेट में ले लिया।

प्लास्टिक से फैली आग

बस्ती में रहने वाले लोगों ने बताया कि बस्ती में जगह-जगह प्लास्टिक का अंबार लगा था, जिससे आग लग गई। मार्च 2018 में भी इस बस्ती में भीषण आग लगी थी, जिसमें 50 से अधिक परिवारों के आशियाने जलकर राख हो गए थे। सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को बाहर निकाल लिया गया था।