लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में 6 लाख 45 हजार भवन स्वामी हैैं। इनमें से जिन्होंने टैक्स असेसमेंट करा लिया है, उनकी हाउस आईडी जेनरेट हो चुकी है, वहीं जिन्होंने अभी तक टैक्स असेसमेंट नहीं कराया है, उन्हें भी जल्द कराना होगा। अगर हाउस आईडी जेनरेट नहीं होगी तो एक साथ तीन बिल देखने की सुविधा नहीं मिल सकेगी। वहीं दूसरी तरफ जिन भवन स्वामियों की हाउस आईडी जेनरेट हो चुकी है, उन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लिंक किया जा रहा है।

तीनों बिल देख सकेंगे ऑनलाइन
अभी अगर आपको अपना हाउस टैक्स बिल ऑनलाइन देखना है तो आपको गूगल पर जाकर नो योर टैक्स डालना होता है। इसके बाद आपके सामने जो पेज खुलता है, उसमें सबसे ऊपर ऑप्शन नगर निगम की टैक्स व्यवस्था से जुड़ा हुआ होता है। इसके बाद जब आप इस पर क्लिक करते हैैं तो आपके सामने एक फॉर्म खुल जाता है। जिसमें सबसे ऊपर हाउस आईडी लिखी होती है। आप अपनी हाउस आईडी डालते हैैं और पेज के नीचे जैसे ही कैप्चा कोड भरते हैैं, आपकी डिटेल सामने आ जाएगी।

ये दो ऑप्शन सामने आते हैैं
आपकी डिटेल के पास ही दो ऑप्शन दिखाई देंगे। एक ऑप्शन बैलेंस चेक का होता है और दूसरा बिल डाउनलोडिंग का। अगर आप बिल डाउनलोड करते हैैं तो आपके सामने हाउस टैक्स संबंधी पूरा विवरण सामने आ जाएगा। इसके बाद अगर आप बैलेंस चेक करते हैैं तो आप यह आसानी से जान सकते हैैं कि आपके ऊपर कितना हाउस टैक्स बाकी है। इसके आधार पर आप अपना हाउस टैक्स जमा कर सकते हैैं।

अब होगी यह व्यवस्था
नगर निगम की ओर से अब जो तैयारी की जा रही है, उससे साफ है कि आपकी हाउस आईडी से पेयजल और सीवरेज बिल भी कनेक्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद जैसे ही आप अपना हाउस टैक्स देखेंगे, आपको पानी और सीवरेज बिल की भी जानकारी मिल जाएगी।

अभी रहती है शिकायत
ज्यादातर भवन स्वामियों को शिकायत रहती है कि उन्हें समय से पानी और सीवरेज का बिल नहीं मिलता है। इसकी वजह से वे लोग जमा नहीं करा पाते हैैं। जब ये दोनों बिल हाउस आईडी से लिंक हो जाएंगे तो एक तो समय से तीनों बिलों की जानकारी मिल जाएगी, वहीं हर एक भवन स्वामी को निर्धारित समयावधि में तीनों बिल जमा भी कराने होंगे।

अलग से बनेगी रिपोर्ट
जो भवन स्वामी कोई भी बिल समय से जमा नहीं करेंगे, उनकी अलग से रिपोर्ट बनाई जाएगी। इस रिपोर्ट से यह आसानी से पता लग जाएगा कि कितने ऐसे भवन स्वामी हैैं, जो हाउस, पानी या सीवरेज का टैक्स समय से जमा नहीं कर रहे हैैं।