लखनऊ (ब्यूरो)। पीएम इस प्रोजेक्ट का वर्चुअल लोकार्पण कर आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को लाइट हाउस प्रोजेक्ट का उपहार देंगे। आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलॉजी चैलेंज इंडिया के अंतर्गत लाइट हाउस प्रोजेक्ट अवध विहार योजना, लखनऊ के सेक्टर 5 में निर्मित किया गया है।

प्रोजेक्ट एक नजर में
इस प्रोजेक्ट का क्षेत्रफ ल दो हेक्टेयर है। इसका शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी ने एक जनवरी 2021 को किया था एवं चार जनवरी 2021 से लाइट हाउस प्रोजेक्ट के निर्माण का कार्य शुरू किया गया था। लाइट हाऊस प्रोजेक्ट का निर्माण नवीन तकनीक पीवीसी फार्मवर्क विद प्री इंजीनियर्ड स्टील स्ट्रक्चरल सिस्टम से किया गया है। इस तकनीकी से मकान टिकाऊ, पर्यावरण के अनुकूल एवं आपदारोधी होते हैं। इस तकनीकी का प्रयोग कनाडा जैसे देशों में किया जा रहा है।

यह भी जानें
लाइट हाउस प्रोजेक्ट में 34.50 वर्गमीटर कारपेट एरिया के 1040 भवन बने हैैं, जो स्टिल्ट प्लस 13 प्रकार के चार बहुमंजिला ब्लाकों में निर्मित हैं। परियोजना में आवास के साथ कम्यूनिटी सेंटर, कामर्शियल सेंटर, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, पेयजल, ड्रेनेज, आंतरिक रोड्स, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोलर लाइट्स, खुले हरित क्षेत्र, पार्किंग आदि सुविधाएं मिलेंगी।

लाभार्थियों पर बोझ नहीं
केंद्र और राज्य सरकार की ओर से अनुदान दिए जाने से इस प्रोजेक्ट में आवास पाने वाले लाभार्थियों पर वित्तीय भार भी खासा कम हो गया है। लाभार्थी को सिर्फ 5.26 लाख रुपये ही देने पड़े हैं। परियोजना में निर्मित होने वाले 1040 आवासों के सापेक्ष सभी आवासों का आवंटन नियमानुसार पूरा कर लिया गया है।

लंबे समय से इंतजार
इस प्रोजेक्ट को लेकर लाभार्थियों की ओर से लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। इस प्रोजेक्ट में रहने वाले लोगों को बेहतर सफाई व्यवस्था की भी सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही यहां पर अगर किसी लाभार्थी को कोई भी समस्या का सामना करना पड़ता है तो उसे तत्काल दूर करने के लिए टीमें भी गठित की जा रही हैं। इस योजना से मुख्य मार्गों की कनेक्टिविटी भी खासी बेहतर हैं।