लखनऊ (ब्यूरो)। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां से सभी को लोहिया और केजीएमयू में रेफर कर दिया गया। हादसा शनिवार रात करीब 7.45 का है।

कैंट एरिया में हुआ हादसा
कैंट थाना क्षेत्र के अर्जुनगंज स्थित मरी माता मंदिर के पास वाहन पहुंचा तो बीच रोड पर एक कुत्ता था, जिसे बचाने के चक्कर में वाहन अनियंत्रित हो गया। हादसा इतना भीषण था कि वाहन पलटी खाते हुए रोड के दूसरी साइड दाहिने ओर चली गई। जिससे रोड वहां से गुजर रहे अन्य लोग भी इसके चपेट में आ गए।

प्रमुख सचिव से लेकर डीजीपी पहुंचे
हादसे की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। घायलों को फौरन सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार, पुलिस कमिश्नर समेत अन्य अधिकारी पहुंच गए। गंभीर चोट लगने के कारण सभी को केजीएमयू और लोहिया अस्पताल भेज दिया गया। मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक घायलों की हालत स्थिर बनी है। सभी घायलों का अच्छा इलाज करने का निर्देश दिया गया है।

पुलिसकर्मी समेत ये हुए घायल
हादसे में पीएसी आरक्षी शिवम यादव, हेड कांस्टेबल अवध नारायण, कांस्टेबल राम सिंह, विजय प्रताप यादव और मोहम्मद शमीम जख्मी हो गए। वहीं, आम लोगों में सहादतगंज के रहने वाले मुस्तकीम सिद्दीकी, उनकी पत्नी शहनाज, 6 साल का बच्चा आबिद और 6 महीने की बच्ची हाशमा घायल हुए हैं। इनके अलावा मरी माता मंदिर के पास रहने वाली सुशीला, आलमबाग के खालिद आजम भी घायल हैं।