लखनऊ (ब्यूरो)। नगर निगम की ओर से पिछले साल के मुकाबले इस बार रिकॉर्डतोड़ हाउस टैक्स की वसूली की गई है। नगर निगम ने अपने सभी आठ जोन मिलाकर करीब 425 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में वसूले हैैं। सबसे अधिक वसूली जोन आठ और जोन चार में हुई है। वहीं अन्य छह जोन में भी पिछले साल के मुकाबले अधिक टैक्स की वसूली हुई है। 425 करोड़ रुपये टैक्स की वसूली होने से निगम प्रशासन की टेंशन भी खासी कम हो गई है। इस राशि के जमा होने के बाद नगर निगम को कई तरह की सुविधाएं मिलने जा रही हैैं, जिसका सीधा लाभ राजधानीवासियों को मिलेगा।

पिछले साल 338 करोड़
वित्तीय वर्ष 2022-23 की बात की जाए तो नगर निगम की ओर से हाउस टैक्स के रूप में करीब 338 करोड़ की टैक्स वसूली की गई थी। यह वसूली निर्धारित लक्ष्य से खासी पीछे रह गई थी। उस दौरान तीन लाख से अधिक भवन स्वामियों ने टैक्स जमा नहीं किया था लेकिन इस बार 75 फीसदी से अधिक भवन स्वामियों ने अपना हाउस टैक्स जमा कराया है। जिसकी वजह से वित्तीय वर्ष 23-24 में रिकॉर्ड तोड़ टैक्स आया है। वहीं नए टैक्स असेसमेंट के आधार पर अब राजधानी में कुल भवनों की संख्या 6 लाख 45 हजार के आसपास पहुंच चुकी है।

अब मिलेगा रिटर्न गिफ्ट
शासन की ओर से पहले ही स्पष्ट किया गया था कि जो नगर निगम पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले 25 प्रतिशत अधिक की आय अर्जित करेगा, उससे एक हजार करोड़ का अतिरिक्त बजट दिया जाएगा। जिससे उक्त नगर निगम की ओर से अपने शहर में पब्लिक से जुड़ी सुविधाओं को डेवलप किया जा सकेगा। नगर निगम लखनऊ ने इस बार 25 प्रतिशत की आय बढ़ाने संबंधी लक्ष्य को हासिल कर लिया है, इस वजह से नगर निगम को अब एक हजार करोड़ का रिटर्न गिफ्ट मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

ये सुविधाएं हो सकेंगी डेवलप
नगर निगम को अब जो अतिरिक्त बजट मिलेगा, उसके माध्यम से इन सुविधाओं को डेवलप किया जा सकेगा साथ ही कई अन्य सुविधाओं का विस्तारीकरण किया जा सकेगा।

1-ड्रेनेज सिस्टम- राजधानी में ड्रेनेज सिस्टम को बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाए जा सकेंगे।
फायदा-ड्रेनेज सिस्टम बेहतर होगा तो लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिल जाएगी।

2-शुद्ध पेयजल-अमृत योजना को रफ्तार मिलेगी, जिससे कई इलाकों में नई पेयजल लाइन बिछाई जा सकेगी।
फायदा-लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा।

3-बेहतर रोड्स-सीएम ग्रिड योजना के अंतर्गत राजधानी की बदहाल रोड्स को शामिल कर उन्हें बेहतर बनाया जा सकेगा।
फायदा-बेहतर रोड्स की सौगात, गड्ढों से मुक्ति मिलेगी तो हादसों के ग्राफ में भी कमी आएगी ।

4-स्वच्छता-सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए नई मशीनरी परचेज की जा सकेगी।
फायदा-शहर के सभी वार्डों में स्वच्छता बेहतर हो सकेगी, स्वच्छता रैैंकिंग पर भी दिखेगा असर

5-स्ट्रीट लाइटिंग-वार्डों में इस व्यवस्था को भी बेहतर बनाया जा सकेगा।
फायदा-वार्डों की जनता को गलियों में अंधेरे का सामना नहीं करना पड़ेगा।