लखनऊ (ब्यूरो)। बस राहत की बात यह है कि टॉप 10 में इंटरमीडिएट के नौ स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है। राजधानी के ओवरऑल टॉपर की बात की जाए तो इंटरमीडिएट में रक्षित तिवारी और हाईस्कूल में आस्था मौर्या ने सिटी टॉप किया है। इंटरमीडिएट में विजडम वे प्रोग्रेसिव इंटर कालेज चिनहट के रक्षित तिवारी ने 96.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सिटी में टॉप किया है। वहीं हाईस्कूल में एसएस भूपति ङ्क्षसह मेमोरियल इंटर कालेज आलमबाग की आस्था मौर्या 96.67 प्रतिशत अंक के साथ पहले स्थान पर रही हैैं।

लखनऊ 31वें स्थान पर
हाईस्कूल में 53,862 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, इसमें 89.94 प्रतिशत यानी 48,442 पास हुए हैं। पूरे प्रदेश की बात की जाए तो लखनऊ का स्थान 31वां आया है। इंटरमीडिएट में जिले से 46,366 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, इसमें 90.49 प्रतिशत यानी 41,958 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इंटरमीडिएट के रिजल्ट में लखनऊ प्रदेश के अन्य जिलों के मुकाबले तीसरे स्थान पर रहा। जिले में इंटरमीडिएट में एसकेडी स्कूल राजाजीपुरम के कौशल और लखनऊ पब्लिक कालेज राजाजीपुरम की श्वेता प्रजापति ने 96.60 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान हासिल किया है। पायनियर माउंट इंटर कुंडरी की कृषिका गुप्ता 96.40 प्रतिशत अंक लेकर जिले में तीसरे स्थान पर रहीं हैं।

इनकी सफलता को सलाम
हाईस्कूल में जिले से नौ स्टूडेंट्स ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए हैं। इसमें श्री दुर्गे मां बाल गोङ्क्षवद इंटर कालेज मोहनलालगंज के आदर्श वर्मा, मानक नगर रेलवे इंटर कालेज के आदर्श तिवारी, बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पलटन के आरव गौतम 96.33 प्रतिशत अंक लेकर संयुक्त रूप से जिले में दूसरे स्थान पर रहे हैं, जबकि बाल गाइड इंटर कालेज गोसाईगंज के मानस कुमार, बाल निकुंज स्कूल के शिवांश पांडे, अर्जुनगंज विद्या मंदिर के शिवम रावत और द माडल पब्लिक इंटर कालेज की सलोनी यादव 96.17 प्रतिशत अंक के साथ संयुक्त रूप से जिले में तीसरे स्थान पर है।