लखनऊ (ब्यूरो)। मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब ने बटलर पैलेस स्थित झील के सौंदर्यीकरण के कार्य की प्रगति की समीक्षा की। जिसमें उन्होंने कहा कि झील के किनारे बने अनाधिकृत रूप से मकानों में रह रहे लोगों को पारा में नि:शुल्क आवास उपलब्ध कराये जाएंगे। मंडलायुक्त ने एलडीए वीसी को निर्देशित किया कि झील के किनारे रह रहे लोगों का सर्वे कराते हुए उनकी लिस्ट तैयार की गई है, उसमें कहीं से हीलाहवाली न होने पाए तथा वहां रह रहे जरूरतमंदों को नियमानुसार सरकार की मंशानुरूप डूडा विभाग द्वारा लोगों को आसरा आवास योजना में शिफ्ट कराया जाए। मंडलायुक्त ने झील के सौंदर्यीकरण के संबंध में झील के चारों तरफ पैदल पथ मार्ग, फर्नीचर-बेंच घाट एवं टापू का निर्माण कराये जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा की।

शहीद पथ पर 45 सीसीटीवी

मंडलायुक्त ने शहीद पथ के सौन्दर्यीकरण व सुरक्षा की दृष्टि से 45 सीसीटीवी लगाये जाने के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिये कि कानपुर रोड से सीसीएस एयरपोर्ट, रमाबाई अंबेडकर मैदान, उतरेठिया, सेक्टर 18, अवध शिल्पग्राम, सुल्तानपुर रोड, शिप्रा घाट, हुसड़िया, अयोध्या रोड, आईजीपी, इकाना स्टेडियम सहित स्थानों पर कैमरा लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह कार्य सुरक्षा, गाड़ियों की मॉनेटिरिंग आसानी से किया जा सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आईटीएमएस परियोजना से इंटीग्रेटेड करते हुये कार्य किया जाए। उन्होंने शहीद पथ पर पेड़ों की टहनियों की कटिंग व पौध लगाने के भी निर्देश दिए।

अहाना एंक्लेव प्रोजेक्ट को मिलेगी नई रफ्तार

नगर निगम की ओर से औरंगाबाद खालसा स्थित आवासीय परियोजना को नई रफ्तार देने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए कार्ययोजना तैयार की जा चुकी है। निगम प्रशासन का प्रयास यही है कि जल्द से जल्द आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जाए।

684 फ्लैट्स का निर्माण

निगम की ओर से इस आवासीय परियोजना में 684 फ्लैट्स का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें से कई फ्लैट्स का निर्माण हो भी चुका है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 200 करोड़ म्युनिसिपल बांड से प्राप्त किए गए हैैं। अभी तक यह योजना पूरी नहीं हो सकी है। जिसके चलते अब निगम की ओर से इस योजना पर पूरा फोकस किया गया है।

मार्केटिंग पर फोकस

निगम प्रशासन की ओर से इस बार फ्लैट्स की मार्केटिंग पर भी पूरा फोकस किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक लोगों तक योजना की डिटेल्स पहुंच सके। अभी तक पब्लिक का बेहतर रिस्पांस देखने को नहीं मिला है। आलम यह है कि अभी तक 60 प्रतिशत से अधिक फ्लैट्स की बिक्री नहीं हो सकी है। निगम प्रशासन की ओर से इस बार आवासीय परियोजना को लेकर बेहतर मार्केटिंग कराई जाएगी, जिससे जल्द से जल्द सभी फ्लैट्स बिक सकें।