लखनऊ (ब्यूरो)। मामले का पता उस दौरान पता चला जब उसे ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में मडिय़ांव थाना पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर पर आरोपी अनिवाश तिवारी, पियूष अवस्थी, विशाल पांडे, आदित्य यादव और अमन यादव के खिलाफ हत्या, दंगा फैलाने और सबूत मिटाने की धाराओं में केस दर्जकर सभी को दबोच लिया है।

टशन में हुआ था विवाद
डालीगंज स्थित मनकामेश्वर निवासी अवनीश शर्मा टेंट का काम करता था। मां लक्ष्मी के मुताबिक अवनीश रोज की तरह अपने काम पर गया था, लेकिन वह गुरुवार रात घर वापस नहीं लौटा। काफी देर इंतजार के बाद बेटे की तलाश शुरू कर दी गई, लेकिन वह कहीं नहीं मिला। देर-रात सूचना मिली कि उसका बेटा दोस्त के बर्थ-डे पार्टी में गया था, जहां टशन के चलते दोस्तों से उसकी मारपीट हो गई। इस दौरान पांच आरोपियों ने बेटे को डंडे से पीट-पीट कर मार डाला। वहीं, वारदात के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजनों के मुताबिक, अवनीश चार बहनों में अकेला भाई था।

आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
डीसीपी नार्थ अभिजीत आर शंकर के मुताबिक, वारदात के बाद आरोपियों को दबोचने के लिए टीम का गठन कर दिया गया। जिसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि अवनीश की हत्या करने वाले आरोपी दाउद नगर 60 फिटा रोड पतंग मैदान के पास मौजूद है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हत्या का शक न हो इसके लिए उन लोगों ने अवनीश को ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।