फॉर्म से लेकर मिसिंग पर्सन्स तक की मिलेगी जानकारी

वेबसाइट डेवलप करने वाली कंपनी द जेनस के सीईओ प्रशांत नारायण ने बताया कि इस वेबसाइट में एफआईआर छोड़कर पब्लिक से रिलेटेड सारी डिटेल मौजूद होगीइसमें पुलिस वेरीफिकेशन के सभी फॉम्र्स जैसे नौकरों का वेरीफिकेशन, टेनेंट वेरीफिकेशन, कैरेक्टर वेरिफिकेशन आदि फॉर्म उपलब्ध होंगेइन फॉम्र्स को कोई भी लखनवाइट डाउनलोड कर सकेगाइसके अलावा इस वेबसाइट में मिसिंग पर्सन्स की पूरी डिटेल भी मौजूद रहेगीप्रशांत के मुताबिक, उनकी कोशिश होगी कि इस वेबसाइट पर लोग अपनी गाडिय़ों के चालान का स्टेटस भी पता कर सकेंगे.

ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे

वेबसाइट तैयार करने में जुटे द जेनस के साइबर एक्सपर्ट प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इस वेबसाइट पर लोग वेरीफिकेशन के फॉर्म ऑनलाइन भर सकेंगेफॉर्म सबमिट होने के बाद वह सबंधित थाने को मेल हो जायेगा और पुलिस खुद--खुद इस पर कार्रवाई शुरू कर देगी

सभी नंबर होंगे मौजूद

इस वेबसाइट में आईजी जोन, डीआईजी रेंज, एसएसपी, सभी एसपी, सीओ, एसएचओ व एसओ के सीयूजी नंबर मौजूद होंगेइसके अलावा सभी थानों के लैंडलाइन नंबर्स की लिस्ट भी उपलब्ध होगी

साइबर सेल का लिंक होगा मौजूद

लखनऊ पुलिस की इस वेबसाइट पर साइबर सेल का लिंक मौजूद होगासाइबर सेल के नोडल ऑफिसर दिनेश यादव ने बताया कि अगर किसी को भी खुद के साथ हुए किसी साइबर क्राइम की घटना की शिकायत दर्ज करानी होगी या फिर उसे अपनी शिकायत पर हुई कार्रवाई का स्टेटस जानना होगा तो वह वेबसाइट में दिये गये लिंक की मदद से इसकी जानकारी कर सकेगा

क्या कहते हैं अधिकारी

साइबर सेल के नोडल ऑफिसर दिनेश यादव ने बताया कि इस वेबसाइट की एनआइसी सर्वर पर टेस्टिंग जल्द शुरू कराई जायेगीअगर इसमें समय लगेगा तो फिलहाल इसे पुराने सर्वर पर ही रन किया जायेगा और जब टेस्टिंग पूरी हो जायेगी तो इसे एनआइसी सर्वर पर होस्ट करवा दिया जायेगा