लखनऊ (ब्यूरो)। 80 हजार करोड़ रुपये के निवेश की उम्मीदों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए लखनऊ तैयार है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आज आयोजित होने जा रही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैैं। एक तरफ जहां एयरपोर्ट से लेकर आईजीपी तक के सभी प्रमुख मार्गों को नई दुल्हन की तरह सजाया गया है।, तो वहीं सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैैं। किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो, इसके लिए आईएएस और आईपीएस स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

1406 कंपनियों ने दिए हैैं प्रस्ताव

तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 1406 कंपनियों ने प्रदेश में निवेश संबंधी प्रस्ताव दिया है। 30 दिग्गज कंपनियां ऐसी हैैं, जो राज्य में 500 करोड़ से अधिक का निवेश करेंगी। इन कंपनियों का कुल निवेश 43,906 करोड़ होगा। आईजीपी में 14 प्रमुख कंपनियों के स्टॉल भी लग रहे हैैं। अडानी इंटर प्राइजेज द्वारा गंगा एक्सप्रेस-वे मॉडल, नैचुरल गैस डिस्प्ले और अन्य प्रोजेक्ट के मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे। हीरानंदाननी ग्रुप द्वारा डॉटा सेंटर का मॉडल प्रदर्शित किया जाएगा। स्टील एंड सीमेंट कंपनी गलंट ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज, लुलु ग्रुप, ऑप्टिकल फाइबर टेक्नोलॉजी कम्पनी ओएनडीसी, टेक्सटाइल कम्पनी एनएईसी, रक्षा क्षेत्र की भारत डायनेमिक लिमिटेड, यश पक्का पेपर, हैवी अर्थ मूविंग मशीनरी कंपनी गैनवेल प्राइवेट लिमिटेड के मॉडल लगाए जाएंगे।

तीन अस्थाई अस्पताल भी रहेंगे

आईजीपी में तीन अस्थाई अस्पताल भी बनाए जा रहे हैैं। इसके साथ ही कई एंबुलेंस के साथ 200 से अधिक हेल्थ कर्मियों की भी ड्यूटी लगाई जा रही है। सभी प्रमुख निजी अस्पतालों और सरकारी अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया है। आईजीपी में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए कोविड टेस्ट रिपोर्ट भी अनिवार्य है। वहीं, एयरपोर्ट और आईजीपी में मेहमानों की सहूलियत के लिए हेल्प डेस्क बनाई जा रही है, ताकि मेहमानों को किसी भी तरह की कोई समस्या न हो।

ये हस्तियां होंगी शामिल

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी, आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला, चेयरमैन हीरानंदानी ग्रुप निरंजन हीरानन्दानी, वाइस प्रेसीडेंट एयर लिक्विड लिमिटेड मैथ्यू आईरिस, डायरेक्टर रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड के साथ ही देश और विदेश के करीब 107 प्रमुख जाने-माने उद्योगपति शामिल होंगे। मेहमान शहर के होटल ताज, हयात रिजेंसी, होटल रेनेसेंस, होटल मैरियट, होटल नोवोटेल में रहेंगे।

व्यापारी भी होंगे शामिल

उप्र आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बताया कि ब्रेकिंग सेरेमनी में उनके संगठन के अलग-अलग ट्रेड से संबंधित 50 पदाधिकारी भी शामिल होंगे। इसके साथ ही, कई अन्य व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों के भी शामिल होने की संभावना है।