लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ में यात्रियों के बढ़ते लोड और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नए बस स्टेशन का खाका तैयार किया गया है। जिसके तहत पीपीपी मॉडल पर लखनऊ में सबसे बड़ा बस स्टेशन गोमती नगर के विभूतिखंड में बनेगा। यह राजधानी में छठा बस स्टेशन होगा। इसके निर्माण के लिए रोडवेज बसों की कार्यशाला और सिटी बस डिपो, दोनों का अधिग्रहण होगा। कुल 58,800 स्क्वायर फुट एरिया में से 31,497 हजार स्क्वायर फुट पर बस स्टेशन विकसित किया जाएगा। यहां यात्रियों को बसों से लेकर शॉपिंग मॉल तक की सुविधा मिलेगी। अधिकारियों की माने में बस स्टेशन का निर्माण कार्य अगले माह से शुरू होने की उम्मीद है।

दो साल में पूरा करना होगा निर्माण

गोमती नगर में नया बस स्टेशन बनाने की मंजूरी मिल चुकी है। उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम की शर्तों के मुताबिक, बस स्टेशन के ऊपर आठ मंजिला कमर्शियल कॉम्प्लेक्स भी बनाया जाएगा। साथ ही निर्माता कंपनी द्वारा इसे दो साल में तैयार करना होगा। इसके निर्माण पर 202 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। जिसके तहत बस टर्मिनल में एक साथ 2000 यात्रियों के लिए वेटिंग हाल, एसी व साधारण बसों के लिए 80 प्लेटफार्म, ई-बसों के लिए 16 प्लेटफार्म संग चार्जिंग स्टेशन समेत तमाम अन्य सुविधाएं मिलेंगी।

यात्रियों को मिलेंगी कई सुविधाएं

इस बस टर्मिनल पोस्ट ऑफिस, विभिन्न बैंकों के एटीएम, पुलिस बूथ समेत अन्य सुविधाएं मौजूद होंगी। इसके अलावा, इसे शॉपिंग मॉल, मूवी हॉल, रेस्टोरेंट समेत अन्य तरह की सुविधाओं से लैस किया जायेगा, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो।

परिवहन मंत्री के निर्देश पर यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उसी के तहत पीपीपी मॉडल पर गोमती नगर में नया बस स्टेशन बनाने की मंजूरी दी गई है। उम्मीद है कि अगले महीने से काम शुरू हो जाएगा।

-यजुवेंद्र सिंह, प्रधान प्रबंधक आईटी, परिवहन निगम