- पहली पाली : सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 बजे तक प्राथमिक स्तर का एग्जाम

- दूसरी पाली : 02:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर का एग्जाम

- पूरे प्रदेश में 1986 केंद्रों पर कुल 1645510 अभ्यर्थी देंगे एग्जाम

- राजधानी में 82 केंद्रों पर 45 हजार अभ्यार्थी देंगे एग्जाम

- टीईटी आज, 45 मिनट पहले सेंटर पर पहुंचना होगा कैंडीडेट्स को

LUCKNOW:

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा आज प्रदेश के 1986 केंद्रों पर होगी। सुबह 10 से 12:30 बजे तक पहली पाली प्राथमिक स्तर के एग्जाम के लिए 1076336 जबकि 2:30 से 5 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर के एग्जाम के लिए 569174 अभ्यर्थी एग्जाम में शामिल होंगे। पूरे प्रदेश में कुल 1645510 अभ्यर्थी एग्जाम देंगे। पहली पाली के लिए 1986 व दूसरी के लिए 1063 केंद्र बनाए गए हैं। राजधानी में 82 केंद्रों पर एग्जाम होगा, जिसमें 45 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।

एसटीएफ भी लगाई गई

एग्जाम में नकल रोकने के लिए एसटीएफ और विजिलेंस की टीमें भी लगाई गई हैं। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि एग्जाम सेंटर पर केंद्र व्यवस्थापक, नामित पर्यवेक्षक, एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को भी स्मार्टफोन ले जाने की अनुमति नहीं है। ये केंद्र पर ऐसे मोबाइल फोन ले जा सकते हैं जिसमें कैमरा न हो और जो स्मार्टफोन की श्रेणी में न आते हों।

45 मिनट पहले खुलेंगे गेट

परीक्षा केंद्रों के गेट एग्जाम शुरू होने से 45 मिनट पहले खोले जाएंगे। कैंडीडेट्स को सेंटर में इंट्री प्रवेशपत्र, फोटो युक्त आईडी, किसी भी सेमेस्टर के अंक पत्र की मूल कॉपी आदि देखकर ही दी जाएगी। कैंडीडेट अपने साथ सेंटर में प्रवेशपत्र के साथ काले बॉल प्वाइंट पेन को ही ले जा सकेंगे।