लखनऊ (ब्यूरो)। आज के दौर में फिट रहना बेहद जरूरी है, खासतौर पर महिलाओं के लिए। मैं उनको यही टिप्स देना चाहूंगी कि अपनी फिटनेस पर ध्यान दें, योगा करें, मेडिटेशन करें। साथ में रोजाना एक्सरसाइज जरूर करें और मुस्कुराना कभी न भूलें, ताकि आप फीजिकली और मेंटली हेल्दी रह सकें। ये बातें शनिवार को राजधानी में एक निजी प्रोग्राम में हिस्सा लेने पहुंचीं एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने कहीं। मलाइका ने आगे बताया कि वह पहले भी कई बार लखनऊ आ चुकी हैं। यहां के कबाब उन्हें सबसे ज्यादा पसंद हैं। मलाइका ने कहा कि इसबार टाइम नहीं है, लेकिन अगली बार पूरा समय लेकर लखनऊ घूमना है। यहां का डेवलपमेंट देखकर बेहद खुशी हो रही है। इसकी वजह से शहर को देखने का और मन हो रहा है।

जल्द बड़े पर्दे पर दिखेंगी

अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर मलाइका ने बताया कि वह जल्द ही बड़े पर्दे पर दोबारा नजर आयेंगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ओटीटी में असीम संभावनाएं हैं। कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है। जल्द ही फैंस मुझे ओटीटी पर भी देख सकेंगे। वहीं, यूपी में बनने वाली फिल्म सिटी को लेकर उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है। इससे फिल्म इंडस्ट्री को ही फायदा मिलेगा।

*************************************************

सोनाली बेंद्रे के मोटिवेशन से किया टीवी का रुख

मेरी मां संदीपा शर्मा का ताल्लुक लखनऊ से है। मेरे नाना लामार्टिनियर कॉलेज से पढ़े हैं। वह यहीं रहते थे। इस शहर से मेरी मां की यादें जुड़ी हैं। मैंने इस शहर के बारे में बहुत सुना है। आज जब पहली बार यहां आई हूं तो बहुत खुशी हो रही है। ये बातें शनिवार को टीवी एक्ट्रेस निक्की शर्मा ने अपने एक आगामी शो के प्रमोशन के सिलसिले में राजधानी पहुंचने पर कहीं। निक्की ने बताया कि लखनऊ के कबाब और चिकनकारी उन्हें काफी पसंद है। यहां आकर वह यहां के नवाबी इतिहास को जानने की कोशिश करेंगी। मैं बहुत बड़ी फूडी हूं। मैंने यहां के खाने से लेकर यहां के मॉन्यूमेंट्स के बारे में बहुत कुछ सुना है, सबको एक्सप्लोर करूंगी।

पेरेंट्स का भरोसा बनाता है सफल

निक्की ने बताया कि 16 साल की उम्र में एक रियलिटी शो में सोनाली बेंद्रे मैम ने टीवी में ट्राय करने की नसीहत दी थी। उनकी सलाह के बाद मैंं बहुत मोटिवेट हुई और टीवी की तरफ रुख किया। 20 साल की उम्र से वह टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। निक्की अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को देती हैं। उनका कहना है कि पेरेंट्स का भरोसा ही बच्चों को सफल बनाता है। निक्की भगवान शिव की भक्त हैं। वह उनके जैसा वर पाने के लिए आने वाले सावन में 16 सोमवार का व्रत भी रखेंगी। उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर करियर बनाने को लेकर कहा कि ओटीटी बहुत ही फिल्टर होता, हर कोई उनके हिसाब से सीन नहीं कर सकता।