लखनऊ (ब्यूरो)। सरोजनीनगर के रानीपुर इलाके में एक युवक की हत्या कर दी गई। उसका शव एक निर्माणधीन मकान के कमरे में चारपाई पर पड़ा मिला। उसके नाक और मुंह से काफी खून बहा हुआ था। राजमिस्त्री ने पुलिस कंट्रोल रूम में इसकी सूचना दी। मृतक के छोटे भाई ने सरोजनीनगर थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

कुछ लोगों से हुई थी गाली गलौज

मूलरूप से बिहार के सीवान निवासी धर्मेंद्र्र शर्मा कटी बगिया स्थित पीटीसी फैक्ट्री में काम करते हैं। उनके साथ बड़े भाई राजेंद्र कुमार शर्मा (38) भी काम करते थे। धर्मेंद्र्र के मुताबिक, दरोगाखेड़ा में वे किराए के मकान में रहते हैं। कुछ समय पहले दोनों भाइयों ने रानीपुर गांव में जमीन खरीदी थी, जिस पर मकान बनवा रहे हैं। धर्मेंद्र्र के मुताबिक, मकान बनवाने के लिए दोनों ने दिन बांट रखे थे। सोमवार की सुबह धर्मेेंद्र मजदूरों से काम करवा रहा था। दोपहर एक बजे वह ड्यूटी के लिए फैक्ट्री चला गया। वहीं, राजेंद्र तीन बजे प्लॉट पर पहुंचा। इसके बाद मिस्त्री संग काम कराया। धर्मेंद्र्र के अनुसार, रात करीब नौ बजे उन्हें भाभी मीरा ने फोन कर राजेंद्र के घर न आने की जानकारी दी। कुछ देर बाद मीरा ने दोबारा कॉल कर बताया कि प्लॉट पर कुछ लोग राजेंद्र के साथ गाली गलौज कर रहे हैं।

मुंह-नाक से बह रहा था खून

धर्मेंद्र के अनुसार, भाभी मीरा का फोन आने के बाद वह ड्यूटी छोड़ कर घर के लिए चल दिए। इस बीच मिस्त्री गुड्डू को फोन कर प्लॉट पर पहुंचने को कहा। रात करीब 10 बजे गुड्डू मौके पर पहुंच गया। वहां उसे राजेंद्र का शव चारपाई पर पड़ा मिला। उनकी नाक से खून बह रहा था। राजेंद्र का शव मिलने की जानकारी गुड्डू ने धर्मेंद्र को दी। धर्मेंद्र के मुताबिक, शंका है कि राजेंद्र की गला दबा कर हत्या की गई है।

नहीं पता किससे हुआ था विवाद

इंस्पेक्टर संतोष आर्या के मुताबिक, राजेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर साफ हो सकेगा कि हत्या कैसे की गई है। वहीं, पत्नी मीरा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने राजेंद्र से फोन पर बात की थी। उस दौरान पीछे से गाली गलौज होने की आवाजें सुनाई पड़ रही थीं, लेकिन वह आवाज नहीं पहचान सकीं। राजेंद्र से पूछने पर वह कुछ कहना चाहते थे, लेकिन तभी फोन कट गया। धर्मेंद्र के मुताबिक, उनकी किसी से रंजिश नहीं है। ऐसे में समझ नहीं आ रहा कि राजेंद्र की हत्या किस वजह से की गई।