लखनऊ (ब्यूरो)। 'मैं अपनी बेटी की मौत का सच सामने लाकर रहूंगा। स्कूल मैनेजमेंट कोई सही जवाब नहीं दे रहा है। अब बेटी की हत्या की एफआईआर दर्ज कराऊंगा। पुलिस उसकी मौत का रहस्य खोलेगी', यह दर्द था एक पिता का जिसने अपनी बेटी को कोसों दूर पढ़ाई के लिए भेजा था, लेकिन उन्हें बेटी की मौत की सूचना मिली। उसकी मौत भी ऐसी भयानक थी कि सुनकर रूह कांप जाए।

मौत का जवाब मांगने पहुंचे स्कूल

एसआर ग्लोबल स्कूल में संदिग्ध हालात में हुई छात्रा प्रिया की मौत के मामले में रहस्य गहरा गया है। छात्रा के पिता जयराम सोमवार को बेटी के स्कूल पहुंचे। करीब तीन घंटे तक उन्होंने परिसर में छानबीन की। प्रबंधन से उन्होंने सभी बिंदुओं पर सवाल किए, लेकिन उनके किसी भी सवाल का सही जवाब नहीं मिला। देर शाम जयराम बीकेटी कोतवाली पहुंचे। उनका कहना है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। घटना कहीं और हुई और उसे दिखाया दूसरी जगह जा रहा है। आरोप है कि कालेज प्रबंधन से सारे साक्ष्य मिटा दिए हैं।

पांचवी मंजिल से गिरी थी प्रिया

जयराम के मुताबिक, कालेज प्रबंधन को सच्चाई बताने के लिए उन्होंने कई बार गुहार लगाई। प्रबंधन के लोग इधर-उधर की बातें करते रहे। बाद में अचानक नया बयान दिया कि पांचवे तल से प्रिया नीचे गिर गई थी। अब सवाल ये है कि अगर प्रिया पांचवे तल से गिरी थी तो पहले दिन उन्हें सच्चाई क्यों नहीं बताई गई। वार्डन ने ये क्यों कहा था कि प्रिया ने खाना खा लिया था और वह टहलने के दौरान गिर गई थी। जयराम का आरोप है कि प्रिया की हत्या कहीं और की गई थी और मनगढ़ंत कहानी गढऩे के लिए उसे वहां लाकर फेंक दिया गया। इससे पहले कि परिवार के लोग और पुलिसकर्मी वहां पहुंचते, सारे साक्ष्य मिटा दिए गए।

छत से गिरने का नहीं मिला कोई साक्ष्य

रविवार तक कालेज की कोई छात्रा कुछ भी बोलने से कतरा रही थी। हालांकि, सोमवार को प्रबंधन ने चार छात्राओं को बयान देने के लिए तैयार कर लिया। प्रबंधन ने छात्रा के घरवालों के सामने छात्राओं से बयान दिलाया कि वे सभी टहल रही थीं, उसी दौरान तेज आवाज हुई। पास जाकर देखा तो प्रिया नीचे पड़ी थी। ऐसा प्रतीत हुआ कि वह छत से गिरी थी। पीडि़त पिता ने सोमवार को पांचवे तल पर जाकर भी पड़ताल की, लेकिन उन्हें छात्रा के नीचे गिरने का कोई साक्ष्य नहीं मिला। जयराम का कहना है कि पांचवे तल से गिरने के बाद भी सिर में चोट न लगे, ऐसा स्वाभाविक नहीं है। कालेज प्रबंधन सिर्फ गुमराह कर रहा है और हकीकत पर पर्दा डाला जा रहा है।

दर्ज कराएंगे हत्या की एफआईआर

जयराम का कहना है कि मंगलवार को वह एफआईआर दर्ज कराएंगे। पुलिस की विवेचना में रहस्य उजागर होगा। कालेज प्रबंधन मंगलवार तक पूरी सच्चाई नहीं बताता है तो वह कानूनी कार्रवाई कर आखिरी तक न्याय की लड़ाई लड़ेंगे। पुलिस लगातार बयान बदलने वाले कालेज प्रबंधन के जिम्मेदार लोगों से पूछताछ करेगी तो पूरी कहानी उजागर हो जाएगी।