लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी के सभी कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया जारी है। पर कई एडेड कॉलेजों में इस सत्र से शुरू होने वाले नए कोर्स में दाखिलों की स्थिति असमंजस में है। कुछ कॉलेजों ने तो आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, लेकिन कुछ अभी तक मान्यता प्रमाणपत्र का इंतजार कर रहे हैं, जिससे वहां दाखिले की प्रक्रिया अभी रुकी हुई है। कॉलेज बार-बार एलयू को रिमाइंडर भेज रहे हैं, लेकिन एलयू की तरफ से कोई रिस्पॉन्स नहीं आ रहा है, ऐसे में कॉलेजों की चिंता बढ़ गई है।

अवध में 31 जुलाई तक आवेदन

अवध गर्ल्स कॉलेज में नए सत्र से पीजी के तीन नए कोर्स शुरू हो रहे हैं। इनमें एमए इन जियोग्राफी, एमए इन पॉलिटिकल साइंस और एमए इन एजुकेशन शामिल हैं। कॉलेज की प्राचार्य प्रो। बी राय ने बताया कि इस समय पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। ग्रैजुएशन में छठे सेमेस्टर के एग्जाम चल हैं। जब तक रिजल्ट नहीं आ जाता तब तक आवेदन की प्रक्रिया चलेगी। हमने 31 जुलाई फाइनल तारीख रखी है।

अनुमतिपत्र का कर रहे इंतजार

शहर के कई कॉलेज अभी तक एलयू के अनुमतिपत्र का इंतजार कर रहे हैं। कॉलेजों के प्राचार्यों का कहना है कि इस पूरी प्रक्रिया में दो तरह की समस्याएं आ रही हैं। एक तो जो नए कोर्स हैं, जिनके लिए टीचर्स के नियुक्ति का पैनल और अनुमतिपत्र दोनों की जरूरत है, जबकि कुछ ऐसे कोर्स हैं जिनमें औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं, उनका अनुमतिपत्र लेना है। पर 15 जून से लेकर 15 जुलाई तक एलयू दोनों ही चीजें उपलब्ध नहीं करा सका है। कॉलेज बार-बार रिमाइंडर भेज रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। इसके अलावा कॉलेजों के प्राचार्यों को दाखिलों को लेकर भी संशय हो रहा है।

इन एडेड कॉलेजों में शुरू होने थे नए कोर्स

महिला विद्यालय पीजी कॉलेज, शिया पीजी कॉलेज, कालीचरण पीजी कॉलेज, खुनखुनजी गर्ल्स डिग्री कॉलेज व केकेवी शामिल हैं। इनमें यूजी से लेकर पीजी कोर्स शुरू करने की मान्यता एलयू से ही 15 जून को मिली थी।