लखनऊ (ब्यूरो)। करवाचौथ व्रत का इंतजार सुहागनें हर साल करती हैं। यह पर्व पति की दीर्घायु की कामना के लिए होता है। करवाचौथ को लेकर राजधानी के मार्केट्स भी सजकर तैयार हैं। इसबार करवाचौथ 13 अक्टूबर को पड़ रहा है। इस पर्व पर मेहंदी लगाने को भी शुभ माना जाता है। महिलाएं खरीदारी को लेकर भी उत्साहित हैं। हालांकि, खरीदारी पर महंगाई का भी असर देखने को मिल रहा है।

चूडिय़ों की खरीदारी हुई तेज

करवाचौथ के अवसर पर सुहाग संबंधी सामग्री की खरीदारी सबसे ज्यादा होती है, जिसमें लाल सिंदूर, कंघी, बिंदी चूडिय़ां, मेहंदी सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती हैं। इसको लेकर अमीनाबाद, हजरतगंज, चौक, आलमबाग समेत अन्य मार्केट सजकर तैयार हैं। दुकानदार भी भीड़ देखकर बेहद खुश नजर आ रहे हैं। मार्केट में विभिन्न डिजाइन की चूड़ी, चूड़ा, कड़ा, कंगन आदि आये है। अमीनाबाद में चूड़ी विक्रेता मनोज बताते हैं कि इस समय फैशन में मैट, चांदनी, महारानी, जरकन, नगवाले, कुंदन आदि किस्म की चूडिय़ां महिलाओं को सबसे ज्यादा पसंद आ रही हैं। महिलाएं व्रत के दौरान पहनने वाली साड़ी से मैचिंग चूडिय़ां पसंद कर रही हैं। इनकी कीमत 100 रुपये से शुरू होकर हजारों में है।

मेहंदी का क्रेज बरकरार

करवाचौथ पर मेहंदी का क्रेज सबसे ज्यादा रहता है। मार्केट में मेहंदीवाले अपनी दुकान सजाकर तैयार हैं, जहां विभिन्न डिजाइन सभी को पसंद आ रही हैं। महिलाएं हाथ-पैरों में मेहंदी लगवा रही हैं। इसमें राजस्थानी, डिजाइनर बूटें, पोट्र्रेट, फुल हैंड, अरेबिक स्टाइल आदि की डिमांड सबसे ज्यादा। इनकी शुरुआत डिजाइन के अनुसार 500 रुपये से लेकर हजारों में है। इसके अलावा, महिलाओं द्वारा करवाचौथ पर सजने के लिए मेकअप आर्टिस्ट समेत ब्यूटी पार्लर भी बुक कर हैं, जिसको लेकर लंबी वेटिंग भी चल रही है। ब्यूटीशियन मनीषा सिंह के मुताबिक, महिलाओं में बेसिक, एयर ब्रश और एचडी मेकअप की डिमांड सबसे ज्यादा बनी हुई है। इसमें फेशियल, मैनिक्योर-पैडीक्योर आदि भी शामिल है। इसकी शुरुआत दो हजार रुपए से होती है, जो पैकेज के अनुसार बढ़ती जाती है।

करवा की खरीदारी हुई तेज

वहीं, इस पर्व पर सबसे महत्वपूर्ण करवा होता है, जिसके बिना व्रत पूर्ण नहीं माना जाता। मार्केट में मिट्टी के डिजाइनर व कलरफुल करवा आये हैं, जो देखने में बेहद आकर्षक लग रहे है। इनकी शुरुआत 50 रुपये से 150 रुपये तक है। हालांकि, महंगाई के चलते करवा के दामों में 20 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है। वहीं, मार्केट में विशेष डिमांड पर चांदी-सोना के भी करवा मिल रहा है। इनका दाम वजन व डिजाइन के अनुसार है।