लखनऊ (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से चलाए जा रहे अभियान मिसिंग यूरिनल्स का व्यापक असर देखने को मिला है। नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह का कहना है कि अगर किसी भी मार्केट में यूरिनल की समस्या है, तो वहां तत्काल इसकी व्यवस्था कराई जाएगी, बस वहां के व्यापारियों को साथ देना होगा और यूरिनल के लिए स्पेस बतानी होगी। उनका यह भी कहना है कि अब जो यूरिनल लगाए जा रहे हैैं, वे मॉडर्न हैं और पूरी तरह से कवर्ड हैैं। इससे यूरिनल के आसपास किसी भी तरह से गंदगी फैलती नजर नहीं आएगी।

उठाया गया था मुद्दा

राजधानी की प्रमुख मार्केट्स में यूरिनल की सुविधा न होने के कारण व्यापारियों, दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों और खरीदारी करनेे आने वाले मेल कस्टमर्स को कई बार परेशानियों का सामना करना पड़ता है। व्यापारियों का कहना था कि कई बार यूरिनल की सुविधा दिए जाने की मांग की गई, लेकिन अभी तक नतीजा सिफर है। मार्केट्स में प्रॉपर यूरिनल की सुविधा न होने की वजह से इमरजेंसी कंडीशन में इधर-उधर जाना पड़ता है, जिसकी वजह से गंदगी भी फैलती है। व्यापारियों की मांग है कि जल्द से जल्द नगर निगम की ओर से यूरिनल की व्यवस्था कराई जाए।

हम कराएंगे व्यवस्था

जब इस संबंध में जब नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से मार्केट्स से लेकर सार्वजनिक स्थानों पर यूरिनल की व्यवस्था कराई जाएगी। लोगों को इसकी जानकारी अपने जोनल ऑफिस में देनी होगी। यूरिनल को लेकर कुछ ऐसी है नगर निगम की योजना।।।

1-मॉडर्न यूरिनल-अब अगर कहीं भी यूरिनल की व्यवस्था की जाएगी तो वहां पर ओपन यूरिनल नहीं लगाए जाएंगे। पुरानी व्यवस्था को समाप्त करते हुए नई व्यवस्था के अंतर्गत मॉडर्न यूरिनल का कांसेप्ट लाया गया है। ये यूरिनल पूरी तरह से कवर्ड होते हैैं साथ ही यहां पानी का भी इंतजाम होता है।

2-बजट की कमी नहीं-यह भी स्पष्ट किया गया है कि नगर निगम के पास यूरिनल को लेकर बजट की कोई कमी नहीं है। अगर कहीं से भी यूरिनल लगाए जाने की डिमांड आती है, तो तत्काल यूरिनल की व्यवस्था करा दी जाएगी।

3-नियमित मॉनीटरिंग-जहां कहीं भी मॉडर्न यूरिनल की व्यवस्था की जाएगी, उसकी मॉनीटरिंग के भी इंतजाम किए जाएंगे, ताकि अगर व्यवस्था में कोई खामी सामने आ रही है तो उसे तत्काल दूर किया जा सकेगा। इसके साथ ही फीडबैक सिस्टम को भी डेवलप किया जाएगा।

4-स्पेस देना होगा-निगम प्रशासन का यह भी कहना है कि अगर कहीं यूरिनल की व्यवस्था की जाएगी तो सबसे पहले वहां के व्यापारियों या स्थानीय नागरिकों की ओर से स्पेस बताना होगा। दरअसल, कई बार यूरिनल सेटअप को लेकर विवाद की स्थिति सामने आती है। अगर कोई व्यक्ति स्पेस देगा, तो तत्काल वहां यूरिनल लगा दिया जाएगा।

अगर किसी मार्केट, सार्वजनिक स्थान या एरिया से यूरिनल की डिमांड सामने आती है, तो तत्काल वहां मॉडर्न यूरिनल लगा दिया जाएगा। कवर्ड यूरिनल का कांसेप्ट लाने की वजह यही है कि इससे आसपास कहीं भी गंदगी न फैले और आसपास के लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। निगम प्रशासन का प्रयास यही है कि शहर की जनता को बेहतर से बेहतर सुविधा मिले।

इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त