लखनऊ (ब्यूरो)। गुरु ग्रंथ साहिब के संस्थापक, बाणी के बोहिथ, शहीदों के सरताज सिखों के पांचवें गुरु अर्जन देव जी महाराज का 417वां पावन शहीदी दिवस राजधानी में बेहद श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान विभिन्न गुरुद्वारों में विशेष दीवान का आयोजन किया गया। वहीं, श्रद्धालुओं में गुरु का लंगर वितरित हुआ।

शबद गायन से संगत हुई निहाल

श्री गुरु सिंह सभा ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में शहीदी दिवस बढ़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दीवान हाल में फूलों से सुसज्जित पालकी साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब पर विराजमान थे। सोमवार को रखे गये श्री अखंड पाठ साहिब जी की समाप्ति के बाद रागी जत्था भाई राजिंदर सिंह ने अपनी मधुर वाणी में आसा दी वार की पवित्र बाणी एवं जिसके सिर ऊपर तूं स्वामी सो दुख कैसा पावैशबद कीर्तन गायन कर श्रद्धालुओं को निहाल किया। विशेष रूप से पधारे ग्रंथी ज्ञानी सुखदेव सिंह जी ने गुरु अर्जन देव जी की जीवन पर गुरमति विचार व्यक्त किया। पंथ प्रसिद्ध रागी जत्था बीबी प्रभजोत कौर बटाला वालों ने अपनी मधुर बाणी में तेरा कीआ मीठा लागे हरि नामु पदारथ नानक मांगे शबद कीर्तन गायन कर समूह संगत को निहाल किया। सिमरन साधना परिवार के बच्चों ने सिमरहो सिमर सिमर सुख पाओ एकल क्लेश तन माहे मितावोह शबद कीर्तन गायन किया। रागी जत्था भाई गुरप्रीत सिंह हजूरी रागी गुरुद्वारा बंगला साहिब एवं गुरुद्वारा सीस गंज साहिब दिल्ली वालों ने जपउ जिन अर्जन देव गुरु फिरि संकट जोनि गरभ न आइयो गायन किया। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने समूह संगत को गुरु द्वारा दिखाये गये मार्ग पर चलने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन सतपाल सिंह मीत ने किया। इस अवसर पर एक मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया। वहीं, एक विशाल गुरु के लंगर का भी आयोजन किया गया।

विशेष दीवान सजाया गया

ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी यहियागंज में सिखों के पांचवे गुरु शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी पर्व के अवसर पर विशेष दीवान सजाया गया। गुरुद्वारा सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि डॉक्टर गुरमीत सिंह के संयोजन में श्री दरबार साहिब अमृतसर से भाई महादीप सिंह ने शबद कीर्तन द्वारा संगत को निहाल किया एवं दिल्ली से कथावाचक ज्ञानी अमरीक सिंह ने श्री गुरु अर्जन देव के जीवन पर प्रकाश डाला। वहीं, गुरुद्वारा आलमबाग में भी शहीदी पर्व के अवसर पर एक छबील का आयोजन किया गया। मीडिया प्रभारी हरजीत सिंह ने बताया कि छबील में मीठा शरबत व काले चने का प्रसाद वितरित किया गया।