लखनऊ (ब्यूरो)। केजीएमयू में बुधवार को एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलने पर संस्थान में हड़कंप मच गया। जिसके तुरंत बाद आननफानन में छात्रा को ट्रामा सेंटर के क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम उसपर नजर बनाये हुए है। फिलहाल सुसाइड अटेम्प्ट के कारण का पता नहीं चल पाया है।

छात्रा की हालत गंभीर

केजीएमयू के प्रवक्ता प्रो। सुधीर सिंह मुताबिक, घटना बुधवार दोपहर की है। गाजियाबाद निवासी छात्रा यूजी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी। बुधवार दोपहर क्लास के बाद सभी छात्राएं मेस में खाना खाने जा रही थीं। पर छात्रा अपने साथियों से बाद में खाना खाने की बात कहकर सीधे हॉस्टल में अपने कमरे में चली गई। थोड़ी देर बाद एक दूसरी छात्रा के पास इस छात्रा के पिता का फोन आया। उन्होंने छात्रा द्वारा फोन न उठाने की बात कहते हुए चिंता जताई। इस पर दूसरी छात्रा उसके कमरे में गई। वहां जब उसने झांककर देखा तो छात्रा ने दुपट्टे से फांसी लगाई हुई थी। जिसके तुरंत बाद दूसरी छात्रा ने शोर मचाया और वहां के कर्मचारियों ने रूम का दरवाजा तोड़कर छात्रा को निकालकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। उसे गंभीर हालत में क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है। फिलहाल छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है।

फिलहाल कारण का पता नहीं

छात्रा ने सुसाइड का प्रयास क्यों किया है, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि अभी एग्जाम का समय नहीं चल रहा है। ऐसे में एग्जाम के तनाव वाली बात समझ नहीं आ रही। डॉक्टर छात्रा के इस कदम के पीछे किसी पारिवारिक या कोई व्यक्तिगत वजह होने की आशंका जता रहे हैं। हालांकि, असल कारण का पता छात्रा के होश में आने के बाद ही चल सकेगा।