लखनऊ (ब्यूरो)। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। अस्पताल को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया है। हॉस्पिटल को भेजे गए पत्र में घटना के समय ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर-कर्मचारियों की सूची मांगी गई है। साथ ही कितने डॉक्टर व कर्मचारी अस्पताल में तैनात हैं। उनकी जानकारी भी मांगी गई है। वहीं मजदूरों को अस्पताल में क्यों लाया गया और उन्हें इलाज क्यों व क्या दिया गया इसका ब्योरा भी मांगा गया है।

नकली मरीजों की फाइल की हो रही जांच

अस्पताल में नकली मरीजों की फाइल भी बना दी गई थी और उसमें इनके ट्रीटमेंट और बीमारी की डिटेल भी भर दी गई थी। हेल्थ डिपार्टमेंट इन फाइलों की भी जांच कर रहा है। जिससे पता चले कि इन मजदूरों का किस चीज का इलाज कराया जा रहा था।

जान बचाने के लिए 5 किमी की लगाई दौड़

सीतापुर निवासी मजदूर अंशू कुमार ने बताया कि मजदूरों को अस्पताल में लेटने के बदले पांच सौ रुपए देने की बात कही गई थी। वहां पहुंचने पर अस्पताल के कर्मचारी इंजेक्शन लगाने लगे, जिससे वह डर गया। कई मजदूरों को हाथ से तो खून भी निकलने लगा। यह देखकर वह वहां से भागा और पांच किमी दूर ठाकुरगंज थाने पहुंचा और इसकी जानकारी पुलिस को दी। अंशू की शिकायत पर ही पुलिस ने मामला दर्ज कर एमसी सक्सेना के बेटे शेखर सक्सेना को मौके से गिरफ्तार किया। पुलिस एफआईआर में दर्ज अन्य कर्मचारियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है। पुलिस जानने का प्रयास कर रही है कि मजदूरों को कौन सा इंजेक्शन दिया गया था और उनकी जिंदगी को उस इंजेक्शन से कोई खतरा तो नहीं है।

खून निकलने पर भड़के थे मजदूर

ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के स्थित डॉ। आरआर सिन्हा मेमोरियल हॉस्पिटल डॉ। एमसी सक्सेना मेडिकल कॉलेज से संबद्ध है। मंगलवार को अस्पताल के कर्मचारी मजदूरों को बहला फुसलाकर अस्पताल लाए और पांच सौ रुपये मजदूरी व भोजन का वादा किया। काम के नाम पर मजदूरों को बेड पर मरीज बनकर लेटने का नाटक करने को कहा गया था। जब अस्पताल के कर्मचारियों ने मजदूरों को इंजेक्शन व वीगो लगाने की प्रक्रिया शुरू की और कई मजदूरों के हाथ से खून निकलने लगा तो वे भड़क गए थे।

अस्पताल से मांगी गई डिटेल

- घटना के समय ड्यूटी पर कौन-कौन डॉक्टर और स्टाफ के लोग थे

- अस्पताल में तैनात सभी डॉक्टर और कर्मचारियों की डिटेल

- मजदूरों को अस्पताल किस कारण से लाया गया

- मरीजों को इलाज के नाम पर कौन से इंजेक्शन दिए गए