लखनऊ (ब्यूरो)। एकेटीयू के प्रवक्ता आशीष मिश्रा ने बताया कि हमने अपने संकाय नैनो साइंस और प्रौद्योगिकी विभाग, सेंटर ऑफ एडवांस स्टडीज के पूर्व प्रोफेसर डॉ पीयूष जायसवाल के नाम पर एक मेडल देने का फैसला किया है। हमने इस साल 8 मई को कोविड के संक्रमित होने के बाद उन्हें खो दिया। उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नैनो विज्ञान में उनके उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए जाना जाता था।


53226 स्टूडेंट्स को डिग्री
आशीष मिश्रा ने कहा कि इस बार दीक्षांत समारोह में कुल 92 मेडल दिए जाएंगे। जिसमें यूजी टॉपर्स के लिए 64 मेडल हैं, जबकि शेष 28 मेडल पीजी कोर्सेज के टॉपर्स को दिए जाएंगे। इसके अलावा यूनिवर्सिटी विभिन्न पाठ्यक्रमों में लगभग 53226 डिग्री और 90 पीएचडी प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एकेटीयू ने कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल को बनाए रखने के लिए दीक्षांत समारोह में केवल 515 छात्र ऑफलाइन मोड में शामिल होंगे।बाक्स

एल्युमिनाई का भी सम्मान
दीक्षांत समारोह में यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र अंकित महेश्वरी को डिसेंगुइस एल्युमनस अवार्ड दिया जाएगा। मौजूदा समय में अंकित महेश्वरी इनोवैकर यूनिकार्न वन बिलियन डालर एमएनसी के को-फाउंडर एवं प्रेसिडेंट हैं।