लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने सभी निकाय अधिकारियों को अपने निकायों में एक सप्ताह का नगर सफाई महाअभियान चलाने के निर्देश दिए हैैं। नागरिक सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए 14 से 21 जुलाई 2023 तक सभी मेयर, चेयरमैन, अध्यक्ष एवं पार्षद के नेतृत्व में सफाई महाअभियान चलाया जायेगा। इस दौरान शहरों के सभी पूजा स्थलों, स्मारकों, सार्वजनिक स्थानों, अस्पतालों, स्कूलों, पर्यटन स्थलों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों एवं चौराहों पर स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। इसके साथ ही शहरों के कूड़ा स्थलों, गंदे स्थानों को पूरी तरह से साफ कराकर वहां पर 22 जुलाई को पौधरोपण किया जाएगा।

सत्यम, शिवम, सुंदरम को चरितार्थ

नगर विकास मंत्री ने नगरीय निकाय निदेशालय में निकाय कार्यों की वर्चुअल समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सावन के महीने में सत्यम, शिवम, सुंदरम की अवधारणा को चरितार्थ करने के लिए ही यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सभी जन-प्रतिनिधियों के साथ आमजन भी अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा कि बिना आमजन की सहभागिता के सफाई जैसे कार्य को पूरा नहीं किया जा सकता है।

सभी अधिकारी भी करें सहयोग

नगर विकास मंत्री ने सभी निकाय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपना सहयोग देने को कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी निकाय अपने नजदीकी निकायों से समंवय बनाकर बेहतर तरीके से अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी निकाय में मैन और मशीन की कमी न पड़े, इसके लिए एक-दूसरे का सहयोग करें। उन्होंने आगे कहा कि नगरों को साफ-सुथरा एवं वैश्विक स्तर का बनाने के लिए कई चरणों में सफाई अभियान चलाये जा चुके हैं और इसके पहले चार हजार से अधिक कूड़ा स्थलों को साफ भी किया गया है। इस दौरान जो भी कूड़ा स्थल एवं गंदे स्थान शहरों में बचे होंगे, उन्हें पूरा साफ सुथरा बनाकर वहां पर 22 जुलाई को पौधरोपण का वृहद अभियान चलाया जायेगा।

फील्ड में जाकर मॉनीटरिंग करें

नगर विकास मंत्री ने सभी निकाय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि अभियान के दौरान फील्ड में जाकर कार्यों की नियमित मानीटरिंग एवं निगरानी की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि शिकायतों एवं कार्यों की मॉनीटरिंग के लिए डीसीसीसी की व्यवस्था को 24 घंटे संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अभियान के दौरान व्यवस्था सुधार के लिए अपना सार्थक योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि वह खुद भी इस दौरान कार्यों की निगरानी एवं सफाई अभियान से जुड़ने के लिए निकलेंगे। उन्होंने सभी जन-प्रतिनिधियों एवं नागरिकों से अपील की है कि इस सफाई अभियान में अधिक से अधिक भागीदार बनकर अपने नगरों एवं आसपास के क्षेत्रों को साफ-सुथरा बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। बैठक में सचिव नगर विकास रवींद्र कुमार, निदेशक नगरीय निकाय नितिन बंसल, अपर निदेशक डॉ। असलम अंसारी, उप निदेशक डॉ। सुनील यादव उपस्थित रहे।