लखनऊ (ब्यूरो)। हमीरपुर स्थित कम्पनी को 10वीं पास 20 से 30 वर्ष के बीच फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक एंड इंस्ट्रूमेंटल मैकेनिक से एनसीवीटी व एससीवीटी युवक-युवतियां चाहिए। यहां महिलाओं को प्राथमिकता मिलेगी। आईटीआई के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी एमए खान ने बताया कि चयनित कैंडीडेंट्स को प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन मिलेगा। नौ नवम्बर को ऑनलाइन टेस्ट होगा। 10 को इंटरव्यू होगा।

12 ट्रेडों से आईटीआई पुरुष को मिलेगा मौका

गुजरात की कम्पनी के लिए 13 नवम्बर को चयन होगा। इसमें न्यूनतम 60 प्रतिशत माक्र्स के साथ एनसीवीटी या एसीवीटी फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, टूल एंड डाई मेकर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, प्लास्टिक प्रोसेस ऑपरेटर, सीओई आटोमोबाइल, ट्रैक्टर मैकेनिक, पेंटर जर्नल ट्रेड से 2016 से 2020 में पास पुरुष कैंडीडेंट्स ही प्लेसमेंट में हिस्सा ले सकते हैं। कम्पनी 18 से 23 वर्ष तक के 400 कैंडीडेंट्स का चयन करेगी।

लिखित, साक्षात्कार और मेडिकल के आधार पर चयन

लखनऊ स्थित कम्पनी में जॉब ट्रेनिंग पद के लिए 16 व 17 को होने वाले कैम्पस में करीब 1000 कैंडीडेंट्स का चयन किया जाना है। यहां उम्र 18 से 28 के बीच मांगी गई है। चयन लिखित, साक्षात्कार और मेडिकल के आधार पर होगा। यहां भी 60 प्रतिशत माक्र्स से आईटीआई व एनटीसी पास होना अनिवार्य है। 16 को फिटर, मैकेनिक, मोटर व्हीकल, मैकेनिक डीजल इंजन, वेल्डर, पेंटर जनरल, मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग के कैंडीडेंट्स हिस्सा लेंगे। वहीं 17 नवम्बर को इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रीशियन पावर डिस्ट्रीव्यूशन, इलेक्ट्रानिक्स, मशीनिष्ट, मशीनिष्ट ग्राइंडर टर्नर के कैंडीडेंट्स हिस्सा लेंगे। जबकि 18 नवम्बर को इन सभी ट्रेडों में अप्रेंटिसशिप करने वाले 500 कैंडीडेंट्स का चयन किया जाएगा।

कैंडीडेंट्स को लाने होंगे प्रमाणपत्र

शैक्षिक योग्यता की मार्कशीट व सर्टिफिकेट, आईटीआई व एनटीसी सर्टिफिकेट, आधार, दो फोटो आदि वहीं हमीरपुर वाली कम्पनी में काम करने वाले कैंडीडेंट्स को पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, जाति व निवास प्रमाणपत्र, सात फोटो भी लाने होंगे।