लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में मौसम लगातार सर्द और गलन वाला बना हुआ है, जबकि सुबह कोहरे की घनी चादर के चलते सही से दिखना तक दूभर हो चला है। लोग कड़ाके की ठंड के चलते परेशान हो गये हैं। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अभी मौसम ऐसा ही घने कोहरा, शीत लहर और शीत दिन वाला रहने वाला है। दो दिन के बाद कुछ राहत रहने की उम्मीद है। रविवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सिल्सियस दर्ज किया गया।

धूप खिलने के बावजूद राहत नहीं

राजधानी में रविवार को भी मौसम बेहद सर्द रहा। आलम यह था कि दोपहर 12 बजे तक कोहरा छाया रहा, जिसकी वजह से विजिबिलिटी कम हो गई। इसके चलते गाडिय़ों की रफ्तार कम हो गई। वहीं, गाडिय़ों की लाइटें भी जल गईं। हालांकि, छुट्टी का दिन होने के कारण ज्यादा भीड़ नहीं थी। वहीं, हाड़ कंपा देनी वाली सर्दी से बचने के लिए लोग घरों में ही दुबके रहे। लोगों ने हीटर, ब्लोअर आदि से खुद को गर्म रखने की कोशिश की। वहीं, सड़कों पर जगह-जगह लोग अलाव जलाकर ठंड से खुद का बचाव करते दिखे। सबसे ज्यादा दिक्कत बाइक सवारों को झेलनी पड़ी, क्योंकि बर्फीली हवा की वजह से पूरे बदन से कंपकपी छूट रही थी। दिन में धूप जरूर निकली, लेकिन सर्दी से कोई राहत नहीं मिली।

मंगलवार से राहत की उम्मीद

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक एम दानिश के मुताबिक, सोमवार को भी घना कोहरा, शीत लहर का प्रकोप रहेगा। मंगलवार से मौसम में कुछ राहत मिलने का पूर्वानुमान है।