- 2 डोज वैक्सीन की लगाई जाएगी

- 20 दिसंबर तक वैक्सीन स्टोरेज का काम पूरा करने का लक्ष्य

- 5 लोगों की टीम वैक्सीनेशन के लिए बनाई

- 3 रूम बनाए जाएंगे वैक्सीनेशन के लिए

- 28 दिनों बाद वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी

- अर्बन और रूरल हॉस्पिटल अधीक्षक को दी गई ट्रेनिंग

- एप पर अपलोड होगी सभी जानकारी

LUCKNOW: राजधानी में हेल्थ वर्कर को कोविड वैक्सीन लगाने की तैयारी अंतिम दौर में चल रही है। इसके अलावा वैक्सीन स्टोरेज का काम 20 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है। साथ ही वैक्सीन लगवाने से पहले और बाद में हेल्थ वर्कर, एएनएम को मैसेज भेजा जायेगा ताकि वैक्सीनेशन के लिए सभी तैयार रहें।

चार दिन पहले आयेगा मैसेज

अधिकारियों ने बताया कि वैक्सीन लगाने से तीन-चार दिन पहले वैक्सीन लगाने वाले और लगवाने वालों को मैसेज भेजा जायेगा ताकि वह पहले से तय जगह पर समय से पहुंच सकें। इसके लिए एक वैक्सीनेशन सेंटर पर 5 लोगों की टीम बनाई गई है, जो सौ लोगों को वैक्सीन लगायेगी।

तीन कमरों में होगी व्यवस्था

वैक्सीनेशन लगाने के लिए तीन रूम बनाये जायेंगे। पहला वेटिंग रूम होगा। दूसरा वैक्सीनेशन रूम होगा, जहां पर दो लोग तैनात रहेंगे। पहला व्यक्ति सभी जानकारी को मैच करते हुये उसको फीड करेगा। इसके बाद दूसरा व्यक्ति वैक्सीन लगायेगा। फिर तीसरे रूम यानी आ‌र्ब्जवेशन रूम में बैठाया जायेगा, जहां उसे 30 मिनट का इंतजार करना होगा। इसके अलावा दूसरी वैक्सीन करीब 28 दिनों के बाद लगेगी। इसकी जानकारी दोनों को मैसेज के माध्यम से भेजी जायेगी।

चार रेफ्रिजरेटर आ चुके

एसीएमओ व इम्युनाइजेशन अधिकारी डॉ। एमके सिंह के मुताबिक 250 लीटर वैक्सीन क्षमता के चार रेफ्रिजरेटर आ चुके हैं। डीप फ्रीजर और आईएलआर कोल्ड चेन का पार्ट होते हैं। डीप फ्रीजर में आइस पैक जमता है। कोल्ड चेन में वैक्सीन एक तय तापमान पर स्टोर होती है। स्टोरेज का पूरा काम 20 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वैक्सीन परिवार कल्याण महानिदेशालय आयेगी। वहां से वैक्सीन डिस्ट्रीक्ट स्टोर में रखी जायेगी। उसके बाद इंसुलेटेड वैक्सीन वैन से वैक्सीन हमारी 46 ईकाइयों में पहुंचाई जायेगी। वहां से कोल्ड चेन मेनटेन करते हुये चयनित स्थानों पर जायेगी, जहां उनको हेल्थ वर्कर्स को लगाया जायेगा।