लखनऊ (ब्यूरो)। बच्चों व गर्भवती महिलाओं के नियमित वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सुदृढ़ करने और इसके माइक्रोप्लान समय से तैयार कर वैक्सीनेशन सेशन का संचालन सफलतापूर्वक किया जा सकता है। जिससे जनपद में नियमित वैक्सीनेशन की शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की जा सके। इसके लिए जरूरी है कि आबादी के अनुसार संबंधित क्षेत्र का सर्वे करना, आशा कार्यकर्ता द्वारा हेड काउंट सर्वे कर ड्यूटी लिस्ट तैयार करना, माइक्रोप्लान तैयार करना, कोल्ड चेन प्वाइंट की व्यवस्था को जांचना, वैक्सीनेशन सेशन के लिए वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा की उपलब्धता सुनिश्चित करना चाहिए। यह बातें सीएमएस डॉ। मनोज अग्रवाल ने सोमवार को नियमित टीकाकरण के माइक्रोप्लान के नवीनीकरण पर प्रशिक्षण कार्यशाला में बताई।

सभी दिक्कतों को दूर करें

सीएमओ ने बताया कि माइक्रोप्लान से जुड़ी जो दिक्कतें र्हं उन्हें दूर किया जाए। सभी ग्रामीण व शहरी पीएचसी एवं सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी समस्त स्टाफ के साथ चर्चा करें। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एमके सिंह ने प्रशिक्षण दिया और बताया कि नियमित वैक्सीनेशन, कोल्ड चेन प्वाइंट का रख-रखाव, वैक्सीन की पर्याप्त उपलब्धता, ई-विन पोर्टल पर वैक्सीन की सूचना नियमित रूप से अपडेट करते रहना बेहद जरूरी है।

***********************************

कोरोना के 9 संक्रमित मिले, 12 हुए ठीक

राजधानी में कोरोना संक्रमित के आंकड़ों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोमवार को राजधानी में कोरोना के 9 संक्रमित मरीज मिले, जिसमें 2 पुरुष और 7 महिलाएं शामिल हैं, जबकि कुल 12 मरीजों ने कोरोना को मात दी। राजधानी के पॉश इलाकों में कोरोना संक्रमित लगातार मिल रहे है। सोमवार को 2-2 मरीज अलीगंज, टूडिय़ागंज और आलमबाग में मिले, जबकि 1-1 मरीज रेडक्रास और सिल्वर जुबली में मिला। इसमें सर्जरी से पूर्व जांच में दो लोग और हल्के लक्षण नजर आने पर जांच कराने में एक शख्स की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई।