लखनऊ (ब्यूरो)। सभी चाहते हैं कि ऐसा कोई स्थान हो, जहां पर उसे एक साथ ऑफिस, शॉपिंग और एंटरटेनमेंट की सुविधा मिले, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाता। अब इसे संभव करने जा रहा है एलडीए। एलडीए की ओर से सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट कांसेप्ट को इंप्लीमेंट करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस कांसेप्ट के लागू होने के बाद एक ही प्वाइंट पर लोगों को सारी सुविधाएं मिल सकेंगी। खास बात यह है कि एलडीए की ओर से इस कांसेप्ट को लागू करने के लिए दो स्थानों का चयन भी कर लिया गया है।

यह है कांसेप्ट

सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट कांसेप्ट की बात की जाए तो इसे शहर का वो हिस्सा माना जाता है, जहां पर औद्योगिक, आवासीय, वाणिज्यिक सुविधाओं को डेवलप किया जाता है। इसका सीधा फायदा शहर की जनता को होता है। इसे ध्यान में रखते हुए ही एलडीए की ओर से उक्त कांसेप्ट का खाका तैयार कर लिया गया है और भूमि उपयोग परिवर्तनों की दिशा में काम भी शुरू कर दिया गया है।

दो स्थान किए गए चिन्हित

एलडीए की ओर से पहले फेज के लिए दो स्थानों का चयन किया गया है। इसमें एक स्थान शहीद पथ पर है और दूसरा सुल्तानपुर रोड के किनारे। शहीद पथ की बात की जाए तो यहां पर पलासियो मॉल के पीछे एलडीए की ओर से सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट कांसेप्ट को इंप्लीमेंट किया जाएगा, वहीं सुल्तानपुर रोड पर एलडीए की ओर से टाउनशिप लाई जा रही है। इसे ध्यान में रखते हुए यहां पर भी उक्त कांसेप्ट को इंप्लीमेंट करने की तैयारी हो रही है। दोनों ही स्थानों पर कांसेप्ट लागू करने के लिए सर्वे का काम लगभग अंतिम चरण में है।

ये मिलेंगी सुविधाएं

कांसेप्ट में साफ है कि एक ही स्थान पर ऑफिसेस, शॉपिंग कॉम्प्लैक्स, आवासीय प्रोजेक्ट्स, क्लब इत्यादि को डेवलप किया जाएगा। जिससे एक ही स्थान पर पब्लिक को सभी तरह की सुविधाएं मिल सकेंगी। वर्तमान समय में राजधानी में कोई भी ऐसा प्वाइंट नहीं है, जहां पर एक साथ इतनी सुविधाएं मिलती हों।

फुटफॉल बढ़ गया है

शहीद पथ को इस वजह से कनेक्ट किया जा रहा है, कि यहां पर आवासीय प्रोजेक्ट्स की संख्या अधिक है और आईपीएल एवं जी 20 जैसे प्रतिष्ठित इवेंट होने की वजह से यहां पर पब्लिक फुटफॉल अधिक बढ़ गया है साथ ही निवेशकों का मूवमेंट भी इस एरिया में ज्यादा है। इस वजह से ही यहां पर सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट कांसेप्ट लाया जा रहा है। सुल्तानपुर रोड भी खासी डेवलप हो गई है और टाउनशिप लाने के बाद यहां भी पब्लिक का मूवमेंट तेजी से बढ़ेगा। वर्तमान समय में यहां पर स्पेस भी अधिक है, इस वजह से इस स्थान को भी सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट कांसेप्ट के लिए चुना गया है।

अन्य स्थानों पर भी नजर

वहीं इन दो स्थानों के साथ-साथ अन्य प्वाइंट्स भी उक्त कांसेप्ट के लिए चयनित किए जा रहे हैैं। हालांकि फाइनल मुहर लगने से पहले यह देखा जाएगा कि वहां पर जमीन की उपलब्धता कितनी है और कांसेप्ट लागू किए जाने के बाद पब्लिक का रिस्पांस क्या रहेगा।

प्राधिकरण की ओर से शहीद पथ पर पलासियो मॉल के पीछे और सुल्तानपुर रोड पर सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट कांसेप्ट लाया जा रहा है। इसके लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी है। इस कांसेप्ट के इंप्लीमेंट होने के बाद एक ही स्थान पर कॉमर्शियल, आवासीय समेत कई सुविधाएं लोगों को मिल सकेंगी। प्रयास यही है कि जल्द से जल्द इस पर काम शुरू कर दिया जाए, जिससे पब्लिक को सुविधा मिल सके।

-डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी, वीसी, एलडीए