लखनऊ (ब्यूरो)। आशियाना के किला चौराहे के पास औरंगाबाद ओवरब्रिज पर रविवार देर-रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने ऑटो रिक्शा चालक से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। इतना ही नहीं, चालक ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसे गोली मार दी। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। आशियाना थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, डीसीपी उपायुक्त पूर्वी ह्रदेश कुमार ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

कमर पर गोली मारी
मूलरूप से जनपद प्रतापगढ़ के रहने वाले अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि वह पीएम आवास योजना कल्प सिटी बिजनौर में रहते हैं। वह ऑटो चलाते हैं। रविवार रात करीब साढ़े बारह बजे वह ऑटो चलाकर अपने घर लौट रहे थे। किला चौराहे के पास औरंगाबाद पुल पर चढ़ते ही बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचा दिखाकर उनसे लूटपाट करने लगे। इस दौरान बदमाशों ने जेब से मोबाइल और पैसे निकाल लिए। विरोध करने पर एक बदमाश ने उसके कमर पर गोली मार दी। जिससे वह खून से लथपथ हो गए। घायल अवस्था में किसी तरह वे आशियाना थाने पहुंचे और पुलिस को आपबीती बताई। इसके बाद चालक को लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होते देख डॉक्टरों उसे केजीएमयू रेफर कर दिया।

**********************************************

8 साल की बच्ची से मुंह बोले चाचा ने किया दुष्कर्म
मलिहाबाद थानाक्षेत्र अंतर्गत एक गांव में आठ साल की बच्ची के साथ मुंह बोले चाचा ने घिनौनी हरकत की। रविवार रात घर के पास खेल रही बच्ची को आरोपी बहला-फुसला कर प्राथमिक विद्यालय की तरफ ले गया, वहां पहुंचने के बाद आरोपी दुष्कर्म कर फरार हो गया। बच्ची रोती हुई घर पहुंची, फिर उसने अपनी मां को इशारे से पूरी घटना बताई। मलिहाबाद थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज किया। प्राथमिक विद्यालय में बच्ची चौथी कक्षा में पढ़ती है। रविवार रात करीब 09 बजे बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इसी बीच आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। मलिहाबाद प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयन कर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।