लखनऊ (ब्यूरो)। बीते मंगलवार को बंगला बाजार सेक्टर-ए स्थित सेंट मैरी इंटर कॉलेज से रहस्यमयी तरीके से लापता हुई दसवीं की छात्रा सकुशल वापस मिल गई, जिससे परिजनों ने राहत की सांस ली। पुलिस जांच में सामने आया कि छात्रा घरवालों को बिना बताए अपनी एक सहेली के घर चली गई थी। उसकी सहेलियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस छात्रा तक पहुंची और सकुशल उसे वापस परिजनों को सौंप दिया। वहीं, छात्रा के पिता ने बताया कि उनकी बेटी घर आ गई है।

गेट के अंदर तक छोड़ा

25 जुलाई को शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया था कि वह शारदानगर के रुचि खंड का निवासी है। उनका एक बेटा और एक बेटी है। बेटी और बेटा दोनों सेक्टर-ए स्थित सेंट मैरी इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं। रोजाना की तरह मंगलवार सुबह भी दोनों को स्कूल के गेट के अंदर तक छोड़कर वह वापस घर आ गए थे। स्कूल की छुट्टी के समय जब वह बच्चों को स्कूल लेने गए तो सिर्फ बेटा ही मिला। वह बेटी का इंतजार करते रहे, लेकिन वह स्कूल से बाहर नहीं आई। शिकायत पर आशियाना थाना पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी।

********************************************

अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिरी कार, एक की मौत

काकोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा एक्सप्रेस-वे स्थित कठिगरा अंडरपास के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में कार चालक युवक समेत दो अन्य लोग घायल हो गए। हादसा इतना दर्दनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कार चालक को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया, जहां वीर सिंह नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामले में काकोरी थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

सब्जी खरीदने गए थे

जलिया मऊ गांव निवासी किसान वीर सिंह, भाई वीर कुमार व भांजे सनी के साथ कार से गुरुवार दोपहर पावर हाउस चौराहा से सब्जी खरीदने गए थे। कार वीर सिंह चला रहा था। घर वापस आते समय कठिगरा अंडरपास पर उनकी कार अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलटा खाते हुए गहरे गड्ढे में जा गिरी। हादसे में वीर सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गया, जबकि वीर कुमार व सनी को हल्की चोटें आईं। रहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा। हालत गंभीर होते देख डाक्टर ने वीर सिंह को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। वहीं, दोनों घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक वीर सिंह के परिवार में पत्नी कल्पना, बेटी प्रतीक्षा, ईक्षा और बेटा यश है।