लखनऊ (ब्यूरो)। मानसून अगले 48 घंटे के अंदर राजधानी में दस्तक दे देगा और बारिश का मौसम आते ही लोगों को भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिल जाएगी। सोमवार दोपहर के बाद राजधानी के कई एरिया में प्री मानसून बारिश भी देखने को मिली, जिससे शाम के वक्त मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिनों तक राजधानी में बारिश होने की पूरी उम्मीद है।

गर्मी से मिली राहत

राजधानी में सोमवार सुबह से तेज धूप के चलते लोग परेशान दिखाई दिए। दोपहर तीन बजे के बाद रुक-रुक कर बादलों का आना जाना शुरू हुआ और चार से पांच बजे के बीच आसमान में बादल गरजने लगे। घने काले बादलों के बीच बिजली भी चमकने लगी और देखते ही देखते कई एरिया में बारिश शुरू हो गई। इस दौरान कहीं तेज तो कहीं सिर्फ बूंदाबांदी ही हुई। बारिश से तापमान में कमी आ गई और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल गई।

एक घंटे तक हुई बारिश

सोमवार को राजधानी के कई एरिया में करीब एक घंटा तक बारिश हुई। शाम पांच बजे के आसपास तेज बूंदाबांदी से बचने के लिए सड़कों पर लोग बारिश से बचते नजर आए। वहीं छतों पर बच्चे बारिश का आनंद लेते भी दिखाई दिए। वहीं बारिश रुकते ही शहर के प्रमुख चौराहों हजरतगंज, आलमबाग, कैसरबाग, हुसैनगंज, मवैया आदि में जाम की समस्या भी देखने के मिली।

आगे भी बारिश के आसार

आंचलिक मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक राजधानी में सोमवार को प्री मानसून बारिश देखने को मिली है। पूरी उम्मीद है कि अगले 48 घंटे में मानसून राजधानी में आ जाएगा। तीन से चार दिन तक बदली के साथ बारिश की उम्मीद है।