लखनऊ (ब्यूरो)। अगर आपके पास यूपी के अलावा किसी दूसरे राज्य का शस्त्र लाइसेंस है तो जान लें कि लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से इसे लेकर ठोस कदम उठाया गया है। पुलिस अब ऐेसे सभी लाइसेंस की डिटेल खंगालने में जुट गई है। जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन सभी लाइसेंस धारकों का वैरिफिकेशन किया जाएगा। अगर इसमें किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी पाई गई, तो लाइसेंस कैंसिल करने के साथ-साथ धारकों पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।

57 हजार से अधिक लाइसेंस

आंकड़ों के मुताबिक, शहर में लगभग 57 हजार लाइसेंसी आम्र्स धारक हैं, जिनका लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट सत्यापन करा रही है। कई प्वाइंट्स पर होने वाली इस जांच में अगर लाइसेंस धारी दोषी पाए जाते हैं, तो उनकी रिपोर्ट डीएम को भेज कर उनके लाइसेंस कैंसिल भी कराए जाएंगे। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की प्रवक्ता डीसीपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि खासकर नागालैंड और यूपी से सटे बिहार, मध्य प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों से ट्रांसफर होने वाले लाइसेंस की जांच होगी।

इसलिए हो रही लाइसेंस की जांच

पिछले दिनों स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने संदीप सिंह नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया था। जांच में नागालैंड से फर्जी दस्तावेजों से शस्त्र लाइसेंस ट्रांसफर का खेल सामने आया था। इसके बाद से लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस भी एक्शन में आ गई है। पुलिस प्रवक्ता अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि सभी थानों को इस तरह के लाइसेंस धारकों की डिटेल खंगालने को कहा गया है। जिससे पता चल सके कि शहर में कितने लोगों का शस्त्र लाइसेंस दूसरे राज्य से लखनऊ ट्रांसफर किया गया है।

इस-इस पर हो रही जांच

क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) के जरिए कई स्तरों पर जांच हो रही है। उन्होंने बताया कि असलहा धारकों के नाम की पहले टीम सीसीटीएनएस में जांच रही है कि उनके खिलाफ कोई मुकदमा रजिस्टर्ड है या नहीं, यह भी जांच की जा रही है। अगर असलहा के गलत इस्तेमाल करने की डिटेल है तो उनकी भी सूची बनाई जा रही है। इसके अलावा जिन असलहा धारकों को खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज है और विवेचना के दौरान सामने आया हो कि वह किसी केस में उनका रोल है तो इसकी भी डिटेल तैयार कराने को कहा गया है।

एक नजर में जानिए

-57 हजार से अधिक रजिस्टर्ड हैं लाइसेंस

-बाहरी राज्यों के लाइसेंस धारकों की खुलेगी डिटेल

-फर्जीवाड़ा का हो सकेगा खुलासा

-अगले एक महीने तक हो सकेगी जांच पूरी

-फर्जी निकलने पर लाइसेंस धारकों पर होगी कार्रवाई

बाहरी राज्यों से लखनऊ में असलहा ट्रांसफर कराने वालों की लिस्ट खंगाली जा रही है। जांच पूरी होने के बाद सभी का वैरिफिकेशन किया जाएगा। अगर कोई गड़बड़ी पाई जाई जाती है तो लाइसेंस कैंसिल के साथ-साथ धारक के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

-अपर्णा रजत कौशिक, प्रवक्ता, लखनऊ पुलिस