लखनऊ (ब्यूरो)। बांगरमऊ, उन्नाव से लखनऊ की दुबग्गा बकरामंडी आए व्यापारी हसीन के बकरे सुल्तान को हर आने-जाने वाला खरीदार निहार कर देखता है। साढ़े चार से पांच फिट ऊंचाई और 150 किलोग्राम के सुल्तान की कीमत आठ लाख रुपये है। सुल्तान दुबग्गा बकरामंडी में अब तक का सबसे महंगा बकरा है। हसीन ने बताया कि सुल्तान 24 महीने का है और यह ग्वालियर विस्ता नस्ल का है। सुल्तान को जौ, चना, मटर और मक्का खिलाते हैं। उनका कहना है कि यहां बकरे की खरीदारी करने वाले सबसे पहले रुक कर सुल्तान के बारे में पूछते हैं और उसके बाद ही आगे बढ़ते हैं। ईद उल अजहा को महज दो दिन का वक्त ही बचा है। ऐसे में कुर्बानी के लिए बकरामंडी में खरीदारों की भीड़ भी बढ़ने लगी है। दुबग्गा बकरामंडी में इन दिनों अलग-अलग नस्ल के बकरे लाखों की कीमत में बिक रहे हैं। यहां 18 हजार से लेकर 8 लाख तक के बकरे मौजूद हैं।

लखनऊवासियों को भा रहे पंजाबी नस्ल के बकरे

मुरादाबाद से आए सैफ अली अपने साथ 48 बकरे लाए थे, जिसमें से 40 बकरे बिक चुके हैं। इनके पास बरबरा के अलावा पंजाबी नस्ल के बकरे भी हैं। सैफ बताते हैं कि पंजाबी नस्ल को लोग खासा पसंद कर रहे हैं। दो पंजाबी नस्ल के बकरों का जोड़ा 2.5 लाख में बेचने की बात तय हुई है। इससे पहले हमने पंजाबी नस्ल के एक बकरे को 2 लाख 60 हजार रुपये में भी बेचा है। असल में लोग इनकी ऊंचाई और कद काठी से काफी आकर्षित हो रहे हैं।

कोटा की सींघे घुमावदार, कान 15 सेमी

बकरामंडी में एक और नस्ल लोगों का ध्यान खींच रही है। राजस्थान का कोटा नस्ल का बकरा यहां काफी पसंद किया जा रहा है। ठाकुरगंज के व्यापारी अकबर की दुकान में बंधा बकरा 14 महीने का है। इसकी घुमावदार सींघ देखने में मनमोहक हैं और इसके कानों की लंबाई आपको चौंका देगी। कोटा नस्ल के इस बकरे के कान 15 सेमी के हैं, व्यापारी अकबर ने बताया कि इसका वजन भी जल्दी बढ़ता है। साथ ही इसके कानों की लंबाई और बढ़ेगी। इसके अलावा अमेरिकन बोर की उम्र 2 साल और वजन 90 किलो है। यह भी बाहर की प्रजाति है।

इन नस्ल के बकरों की मिल रही अच्छी कीमत

दुबग्गा बकरामंडी में बरबरा, देसी, जमनापारी, गंगापारी, तोतापरी, कोटा, अजमेरी, पंजाबी समेत कई नस्ल के बकरों की दुकानदारों की अच्छी कीमत मिल रही है। दुकानदारों ने बताया कि सबसे ज्यादा सेल देसी बकरों की है क्योंकि इनकी कीमत 18 हजार से शुरू हो जाती है। इसके अलावा बरबरा व जमनापारी की भी अच्छी कीमत मिल रही है।

कई जगह मंडी लगने से थोड़ा नुकसान

बालागंज स्थित जॉगर्स पार्क में सात हजार से 65 हजार रुपये तक का बकरा मिल रहा है। इसके अलावा बाजार में दुंबे भी बिक रहे हैं। इनकी कीमत 80 हजार से डेढ़ लाख रुपये है। गोला के व्यापारी नुसरत अली ने बताया कि शहर में कई जगह मंडी लगी होने से यहां खरीदारों की उतनी आमद नहीं है, ऐसे में कल से धंधा धीमा हुआ है। लखीमपुर से आए व्यापारी आरिफ ने बताया कि शाम 4 बजे से रात दो बजे तक बाजार लगती है। दोपहर में तो लोगों की उतनी आमद नहीं है। शाम को खरीदारी होती है। सेल पिछले साल के मुकाबले अभी थोड़ी डाउन है। कल से खरीदार बढ़ेंगे।