लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में जहां पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने को लेकर आए दिन कोशिशें की जाती रहती हैं, वहीं इन नियमों को तोडऩे वालों की संख्या भी कम नहीं है। इसकी गवाही हर दिन होने वाले ट्रैफिक चालान के रिकार्ड खुद दे रहे हैं। इस दौरान लखनऊ वाले जिन नियमों को सबसे ज्यादा तोड़ते हैं उनमें से एक रॉन्ग साइड गाड़ी चलाना भी शामिल है। यह न केवल जाम की वजह बनता है, बल्कि लोग अपनी जिंदगी से भी खिलवाड़ करते हैं। 13 महीनों में करीब 9 हजार वाहनों का चालान केवल रॉन्ग साइड चलने के चलते हुआ है। वहीं, रोड सेफ्टी सेल के रिकार्ड के अनुसार प्रदेश भर में एक साल में रॉन्ग साइड के चलते 5 हजार से ज्यादा हादसे हुए हैं, जिनमें 2,580 लोगों की मौत हो चुकी है।

ट्रैफिक पुलिस का नहीं है डर

शहर के 10 प्रमुख रूट पर लोगों को रॉन्ग साइड चलने से रोकने के लिए ट्रैफिक कर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। जिसमें प्रमुख रूप से गोमती नगर मिठाई वाला चौराहे से लोहिया पथ पर ट्रैफिक ड्यूटी लगाई गई थी, उस दौरान सैकड़ों लोगों का चालान भी किया गया था। बावजूद उसके अभी भी लोग वहां उल्टी दिशा में गाड़ी दौड़ा रहे है। हालांकि, अब वहां ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी नहीं लग रही है। वहीं, सिकंदरबाग से निशातगंज जाने वाले गोमती पुल पर भी रॉन्ग साइड चलने वालों पर अंकुश लगाने के लिए ट्रैफिक ड्यूटी लगाई गई थी। वहां हर दिन पांच से सात लोगों का चालान भी किया जा रहा है।

शॉर्ट कट के चलते ले रहे रिस्क

लंबी दूरी से बचने और जल्दी पहुंचने के चलते अक्सर वाहन स्वामी शॉर्ट कट लेते हुए रॉन्ग साइड का यूज करते हैं, जिससे न केवल वे ट्रैफिक जाम बल्कि हादसों को भी दावत देेते हैं। कई बार ऐसे हादसों में लोगों की मौत तक हो चुकी है। बंथरा में रॉन्ग साइड गाड़ी दौड़ाने के दौरान बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। वहीं, उल्टी दिशा में गाड़ी चलाने के पीछे एक वजह रोड इंजीनियरिंग में खामी भी है, जिसे जिम्मेदार विभागों को मिलकर दूर करना होगा ताकि इन हादसों पर लगाम लग सके।

इन 10 रूट पर सबसे ज्यादा दौड़ती है रॉन्ग साइड गाड़ी

- गोमती नगर के मिठाई वाला चौराहा से लोहिया पथ

- गोमती बैराज से समता मूलक चौराहे की तरफ

- शक्ति भवन से हजरतगंज की तरफ

- सिकंदरबाग चौराहे से जाने वाले गोमती पुल की तरफ

- दुबग्गा मंडी से जाने वाली रोड पर

- निशातगंज क्रासिंग से बादशाहनगर स्टेशन की तरफ

- पांच कालीदास मार्ग से डीजीपी आवास की ओर

- कानपुर रोड से आरटीओ कार्यालय की तरफ

- चारबाग पेट्रोल पंप के सामने से जाने वाली रोड पर

- पॉलीटेक्निक पेट्रोल पंप के सामने जाने वाली रोड पर

जिन प्वॉइंट्स पर रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने के ज्यादा मामले सामने आते हैं वहां ट्रैफिक ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा उल्टी दिशा में गाड़ी चलाने के चलते लोगों का चालान भी किया जा रहा है। लोगों से अपील भी की जा रही कि वे ऐसा करके हादसों को दावत न दें। इससे जाम के साथ-साथ उनकी जान को भी खतरा रहता है।

-रईस अख्तर, डीसीपी ट्रैफिक