लखनऊ (ब्यूरो)। एक बार फिर से नगर निगम लखनऊ की गार्बेज फ्री सिटी में सेवन स्टार रेटिंग हासिल करने का सपने को झटका लगा है। इसकी वजह बनी है शिवरी प्लांट में लगा लाखों मीट्रिक टन वेस्ट का ढेर। इस बार भी मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स की ओर से जो रेटिंग जारी की गई है, उसमें राजधानी को पिछली बार की तरह थ्री स्टार रेटिंग से ही संतोष करना पड़ा है।

हर साल होती है रेटिंग

मिनिस्ट्री की ओर से हर साल पूरे देश के शहरों में गार्बेज फ्री सिटी को लेकर स्टार रेटिंग कराई जाती है। इसके मुख्य पैरामीटर्स वेस्ट का निस्तारण, ओपन डंपिंग प्वाइंटस का न होना, वेस्ट कलेक्शन, वेस्ट परिवहन समेत कई बिंदु शामिल होते हैैं। इन बिंदुओं पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के आधार पर निकायों को स्टार रेटिंग दी जाती है। शुक्रवार को जो रेटिंग आई है, उसमें लखनऊ समेत यूपी के ज्यादातर शहरों को थ्री स्टार रेटिंग दी गई है।

शिवरी में अब शुरू हुआ काम

शिवरी प्लांट में लंबे समय से लाखों मीट्रिक टन वेस्ट का ढेर लगा हुआ है। कई बार प्रयास किए जाने के बावजूद भी वेस्ट के ढेरों का निस्तारण नहीं किया जा सका था। चूंकि यह रेटिंग वर्ष 2023 की है, ऐसे में निगम को झटका लगना तय था। नगर निगम की ओर से सेवन स्टार रेटिंग के लिए एप्लाई किया गया था लेकिन शिवरी में लगे वेस्ट के ढेरों का निस्तारण न होने की वजह से थ्री स्टार रेटिंग मिली। नए साल पर नगर निगम की ओर से शिवरी में लगे वेस्ट के ढेरों के निस्तारण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 21 जनवरी से वेस्ट निस्तारण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

शिवरी में लगे वेस्ट के ढेरों की वजह से ही सेवन स्टार रेटिंग नहीं मिल सकी है। अब वेस्ट निस्तारण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऐसे में इस बार निगम को सेवन स्टार रेटिंग जरूर मिलेगी।

इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त