लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को बीएससी, एमएससी कृषि, एमएससी फिजिक्स और एमए संस्कृत पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। एमएससी (एजी) हर्टिकल्चर, एमएससी (एजी) एग्रीकल्चर एक्सटेंशन, एमएससी (एजी) एग्रोनामी, एमएससी (एजी) सायल साइंस एंड एग्रीकल्चर केमिस्ट्री और एमएससी (एजी) एंटोमोलाजी पाठ्यक्रमों के फस्र्ट सेमेस्टर एग्जाम 18 से 28 मार्च तक होंगी। स्टूडेंट्स एलयू की वेबसाइट से विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं।

एग्जाम प्रोग्राम पर एक नजर

परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि एमएससी (एजी) हर्टिकल्चर, एमएससी (एजी) एग्रीकल्चर एक्सटेंशन, एमएससी (एजी) एग्रोनामी, एमएससी (एजी) सायल साइंस एंड एग्रीकल्चर केमिस्ट्री एवं एमएससी (एजी) एंटोमोलाजी पाठ्यक्रम के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 20 से 27 मार्च होंगी। वहीं, बीएससी (एजी) आनर्स प्रथम सेमेस्टर (ओल्ड) 20 से 29 मार्च, बीएससी (एजी) आनर्स एग्रीकल्चर प्रथम सेमेस्टर (एनईपी) 20 मार्च से तीन अप्रैल, बीएससी (एजी) आनर्स एग्रीकल्चर तीसरे सेमेस्टर 31 मार्च से 10 अप्रैल, बीएससी एजी आनर्स तीसरे सेमेस्टर 20 मार्च से एक अप्रैल, बीएससी आनर्स एग्रीकल्चर तीसरे सेमेस्टर (एनईपी) 20 मार्च से पांच अप्रैल एवं बीएससी (एजी) आनर्स पांचवें सेमेस्टर 31 मार्च से 11 अप्रैल तक होंगी।

एमएससी फिजिक्स के एग्जाम 18 से

एमएससी फिजिक्स प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 से 29 मार्च तक और इसके तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा 17 से 25 मार्च होंगी। एमए संस्कृत प्रथम सेमेस्टर (सीबीसीएस) 20 मार्च से और एमए संस्कृत तीसरे सेमेस्टर (सीबीसीएस ग्रुप ए) 18 मार्च से शुरू होंगी।

16 स्टूडेंट्स का कैंपस प्लेसमेंट

एलयू के सेंट्रल प्लेसमेंट सेल की ओर से आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 16 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट आकाश बायजूस कंपनी में हुआ है। इनका पैकेज 7.25 लाख रुपये सालाना होगा। प्लेसमेंट सेल की निदेशक प्रो। मधुरिमा लाल ने बताया कि बीटेक की राशि ङ्क्षसह का मेडिकल फिजिक्स विषय के लिए असिस्टेंट लेक्चरर के पद पर, एमएससी (रसायन विज्ञान) के 7 स्टूडेंट्स उन्नति तिवारी, मनीष कुमार चौहान, श्रेया श्रीवास्तव, देवेंद्र त्रिपाठी, सृष्टि शुक्ला, आशुतोष पाण्डेय, वरण्या पांडेय का मेडिकल केमिस्ट्री विषय के लिए एवं एमएससी (रसायन विज्ञान) के ही रश्मि द्विवेदी, सेजल केसरवानी, अमन चौधरी, वैष्णवी श्रीवास्तव का इंजीनियङ्क्षरग केमिस्ट्री विषय के लिए चयन हुआ। एमएससी (जूलाजी) की वैष्णवी ङ्क्षसह, इशिता श्रीवास्तव, विकास यादव एवं श्वेता ङ्क्षसह का जूलाजी विषय के लिए असिस्टेंट लेक्चरर के पद पर 7.25 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ है।