लखनऊ (ब्यूरो)। बीकेटी स्थित एसआर ग्लोबल स्कूल में छात्रा प्रिया राठौर की रहस्यमय हालात में मौत के 30 दिन पूरे हो गए। पुलिस ने मौत के राज से पर्दा उठाने के लिए 35 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए और 4 बिंदुओं पर अलग-अलग तरीके से जांच व एक्सपर्ट रिपोर्ट भी तैयार की, पर नतीजा सिफर रहा। न तो छात्रा की मौत का कारण स्पष्ट हो सका और न ही यह साफ हो सका कि मौत हादसा है या फिर आत्महत्या। पुलिस का दावा है कि छात्रा की हत्या नहीं हुई हैै। पूरी घटना में कोई अपराधिक एंगल सामने नहीं आया है।

जांच में हत्या की बात नहीं आई सामने

डीसीपी उत्तरी कासिम आब्दी ने बताया कि छात्रा की संदिग्ध मौत पर कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल की गई। करीब 30 दिन तक अलग-अलग बिंदुओं पर की गई जांच में एक बात सामने आई है कि छात्रा की हत्या नहीं की गई है। हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं हो सका कि छात्रा की मौत हादसा है या फिर आत्महत्या। पुलिस अभी भी कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। उसके पिता का भी मोबाइल फोन कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा गया है।

आत्महत्या की तरफ इशारा कर रहे हालात

पुलिस की जांच में जहां छात्रा प्रिया राठौर की मौत हत्या नहीं लग रही है, वहीं अभी तक मिले साक्ष्य और उनकी जांच भी आत्महत्या की तरफ इशारा कर रही है। उसके मोबाइल फोन से मिली चैट और नोटबुक में मिले नोट भी इस तरफ इशारा कर रहे हैं। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर छात्रा से जुड़े उसके दोस्तों के बयान भी बहुत हद तक इसका संकेत दे रहे हैं। हालांकि, अभी पुलिस कुछ भी पुख्ता तौर पर बोलने से इंकार कर रही हैै।

अब तक पुलिस ने क्या-क्या की कार्रवाई

- बयान वादी, घटना स्थल का निरीक्षण, मृतक के परिजनों का बयान, पंचायतनामा, गवाहों का बयान

- घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम, क्राइम ब्रांच टीम ने जांच पड़ताल की

- हास्टल वार्डेन साधना सिंह, सहायिका शिखा, रूम टीचर मोनिका दीक्षित, रूम मेट छात्राएं के बयान, घटना के समय कैंपस में मौजूद लड़कियों के बयान, गार्ड व मेस कर्मचारियों के बयान दर्ज

- पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मेडिकोलीगल ओपीनियन मेडिकोलीगल एक्सपर्ट से ली गई

- मेडिकोलीगल टीम ने घटना का रिक्रिएशन किया

- छात्रा के क्लासमेट व सोशल मीडिया से जुड़े दोस्तों के बयान व उनके चैट व सोशल मीडिया बातचीत की जांच पड़ताल की गई

- इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के लिए सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) की पड़ताल की गई

- मृतका का विसरा व कपड़ों के अलावा उसकी नोटबुक व अन्य सामान विधि विज्ञान प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया

- छात्रा के मोबाइल फोन को कब्जे लेकर डाटा रिकवर के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा गया

मौत के 30 दिन हुए पूरे

एसआर ग्लोबल स्कूल में 8वीं क्लास में पढऩे वाली प्रिया राठौर की मौत 20 जनवरी रात 8.35 बजे हुई थी। प्रिया के पिता ने 23 जनवरी को बीकेटी थाना में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद से मौत के राज से पर्दा उठाने के लिए पुलिस लगातार जांच पड़ताल कर रही थी। पुलिस ने जांच में हत्या की बात से तो इंकार किया है, लेकिन अब तक मौत के कारण व वजह सामने नहीं ला सकी हैै।