लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदर्शनी के संयोजक एवं संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक डॉ। एसके तिवारी ने बताया कि इस वर्ष प्रदर्शनी में 72 प्रदर्शकों ने 569 प्रविष्टियों को प्रदर्शित किया। प्रदर्शनी आयोजन का प्रमुख उदेश्य पुष्प, कृषि उद्योग एवं इसके विभिन्न पहलुओं के प्रति जनसाधारण में जागरूकता लाना है। यह एक सुनहरा अवसर है जहां लोगों ने फूलों के विविध रंग, प्रकार, आकार तथा उनके संवर्धन पद्धतियों को देखने का अवसर मिलता है।

दर्शकों का उमड़ा हुजूम
फ्लावर शो में पहले दिन पुष्प प्रेमियों का हुजूम देखने लायक था। हर कोई एक लंबे अंतराल के बाद लगे फ्लावर शो को देखकर बेहद खुश नजर आया। बच्चे जहां फूलों के बीच धमाचौकड़ी कर रहे थे। वहीं, बड़े फूलों की खूबसूरती को निहार फोटो और सेल्फी लेने में लगे हुए थे। इस दौरान लोग प्रदर्शनी का वीडियो भी बनाते हुए नजर आए।

जमकर हुई खरीदारी
प्रदर्शनी स्थल पर कई स्टाल भी लगाये गए, जहां सीमैप-एनबीआरआई के नेचुरल प्रोडक्ट समेत अन्य सामान थे। जहां लोग बागबानी से संबंधित सामानों की खरीदारी करते हुए नजर आए। इसके अलावा अन्य सामानों के भी स्टाल लगे थे। जहां पौधे, बीज, आचार, नेचुरल प्रोडक्ट, होम मेक फूड समेत अन्य प्रोडक्ट की लंबी रेंज थी।

आज समापन और पुरस्कार वितरण
प्रदर्शनी रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी। साथ ही प्रदर्शनी का समापन समारोह होगा। जिसमे विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित होंगे। जिसमें चीफ गेस्ट प्रो। आलोक कुमार राय, वीसी एलयू और विशिष्ट अतिथि डॉ। संदीप तिवारी, सीएमएस ट्रामा सेंटर, केजीएमयू रहेंगे।

यह बने विनर
प्रदर्शनी का राजा
- रणजीत सिंह मेमोरियल ट्रॉफी बड़ा फूल- सुमन अग्रवाल
प्रदर्शनी की रानी
- रणजीत सिंह मेमोरियल ट्रॉफी छोटे फूल - ला मार्टिनीयर कॉलेज, हजरतगंज लखनऊ
प्रदर्शनी का राजकुमार
- काजी सैयद मसूद हसन रनिंग चैलेंज ट्रॉफी - सुमन अग्रवाल
वर्ष का पुष्प किकू बिओरी
- राम किशोर शर्मा मेमोरियल ट्रॉफी - सुमन अग्रवाल
प्रदर्शनी का सर्वोत्तम कोलियस
- कुमुद रस्तोगी मेमोरियल रनिंग चैलेंज ट्रॉफी - हेड क्वार्टर, सेंट्रल कमांड, एमजी रोड